देवघर : शिल्पग्राम परिसर में ही कृषि विभाग से एग्रोटेक पार्क का शिलान्यास 2012 में हुआ था. छह वर्षों में एग्रोटेक पार्क तो चालू नहीं हो पाया, लेकिन जनता का 1.63 करोड़ रुपये डूब गये. एग्रोटेक पार्क में पॉली ग्रीन हाउस में औषधीय पौधे व फूलों की खेती की योजना थी. एग्रोटेक पार्क में पांच पॉली हाउस, ड्रिप सिंचाई मशीन, जमीन का समतलीकरण, तालाब सौंदर्यीकरण,
बच्चों का झूला समेत पर्यटकों के बैठने के लिए चबूतरा का निर्माण कराया गया था. मेंटेनेंस के अभाव में ग्रीन पॉली हाउस के अंदर पौधों की जगह घास-फूस के जंगल उग आये हैं. पॉली हाउस की छत उजड़ गयी है. सिंचाई के लिए ड्रिप एरीगेशन पाइप भी धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा है. तीन पॉली हाउस तो आग से नष्ट भी हो चुका है.
एग्रोटेक पार्क को तकनीकी विधि से औषधीय पौधे, फूल समेत अन्य पौधों की खेती के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से शिल्पग्राम में तैयार किया गया था. पिछले वर्ष यह एग्रोटेक पार्क को जिला उद्यान कार्यालय को हेंडओवर कर दिया गया है. उद्यान पदाधिकारी ने पौधों व फूलों की खेती शुरू करने के लिए विभाग को फंड मुहैया कराने का प्रस्ताव भी दिया है, लेकिन कोई फंड भी प्राप्त नहीं हुआ है.