एक महिला की मौत, दूसरी घायल
Advertisement
ड्राइविंग सीख रही महिला ने दो वृद्धाओं को मारी टक्कर
एक महिला की मौत, दूसरी घायल आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार भी जब्त की कसबा थाना क्षेत्र की घटना कोलकाता : कसबा थाना अंतर्गत पी मजूमदार रोड इलाके में स्थित खाल ब्रिज के पास सोमवार सुबह एक कार ने दो वृद्ध महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल […]
आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार भी जब्त की
कसबा थाना क्षेत्र की घटना
कोलकाता : कसबा थाना अंतर्गत पी मजूमदार रोड इलाके में स्थित खाल ब्रिज के पास सोमवार सुबह एक कार ने दो वृद्ध महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक वृद्धा की मौत हो गयी, जबकि दूसरी महिला को मामूली चोट आयी है. मृतका की पहचान गौरी रानी सरकार (70) के रूप में हुई है. वह गरफा के सेवेन निवेदिता रोड की रहनेवाली थी. जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार सुबह 8:15 बजे हुआ. आरोप है कि पी मजूमदार रोड निवासी अनिंदिता राय नामक महिला कार चलाना सीख रही थी. वह तेज रफ्तार से कार चला रही थी. खाल ब्रिज के पास कार पर नियंत्रण नहीं रख सकी औ दो वृद्ध महिलाओं को टक्कर मार दी.
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल गौरी सरकार को रूबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 279/304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसकी कार भी जब्त कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement