दार्जिलिंग : मरीज के इलाज में लापरवाही और उसकी प्रतिक्रिया में डाक्टरों के साथ मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की मांग जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग ने की है. चेयरमैन ने बताया कि मारपीट में जख्मी डाक्टरों में से एक को उपचार के लिये सिलीगुड़ी रेफर किया […]
दार्जिलिंग : मरीज के इलाज में लापरवाही और उसकी प्रतिक्रिया में डाक्टरों के साथ मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की मांग जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग ने की है. चेयरमैन ने बताया कि मारपीट में जख्मी डाक्टरों में से एक को उपचार के लिये सिलीगुड़ी रेफर किया गया है. उल्लेखनीय है कि गत 17 फरवरी की शाम ब्लूम फील्ड निवासी महेश थुलुंग राई के पुत्र स्वरूप थुलुंग राई दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल हुए थे.
उन्हें उपचार के लिये दार्जिलिंग जिला अस्पताल लाया गया था. उस दौरान आपातकालीन विभाग के दायित्व में थे डॉ. दीपक अग्रवाल. उन्होंने घायल स्वरूप की अवस्था को देखकर सर्जन अभिषेक राय बर्मन को बुलवाया था जिसकी सूचना नर्स ने डॉ. बर्मन को दी थी. डॉ. बर्मन कुछ ही देर में अस्पताल पहुंचे और घायल स्वरूप की जांच करने लगे.
चिकित्सकों के अनुसार स्वरुप के सिर पर गहरा जख्म होने के चलते इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद ही मृत स्वरुप थुलंग राई के परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा शुरु कर दिया. आरोप है कि उसी हंगामे के दौरान डॉ. दीपक अग्रवाल और डॉ. अभिषेक राय बर्मन के साथ मारपीट की गयी.
जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग ने बताया कि 17 फरवरी की शाम जब सदर अस्पताल में हंगामा हो रहा था उस समय वे कोलकाता में थे. घटना की जानकारी के बाद उन्होंने आज सुबह सदर अस्पताल जाकर सीएमओएच, डीओएमएच समेत विभागीय अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक की. बैठक में डाक्टरों ने उनकी सुरक्षा के लिये सशस्त्र पुलिस की मांग की है. जीटीए प्रशासन सदर अस्पताल में इस तरह की घटनाओं पर नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी विचार कर रहा है.
इस बारे में वे पुलिस विभाग और जिला प्रशासन से भी मशविरा करेंगे. पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में चेयरमैन ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसी प्रसंग में उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी होगी.
उधर, मृत स्वरुप थुलुंग राई के शव को रविवार को उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया है. सोमवार को स्वरुप का अन्तिम संस्कार किया जायेगा.