मामले की उच्चस्तरीय जांच कर संलिप्तों पर कार्रवाई की मांग
Advertisement
…शर्मा जी बतायें आपका बॉस कौन है
मामले की उच्चस्तरीय जांच कर संलिप्तों पर कार्रवाई की मांग जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में गलत तरीके से किताब खरीदारी व इसमें हाइलेवल के लोगों के शामिल होने की बात सामने आने के बाद विश्वविद्यालय का माहौल गर्म हो गया है. सोमवार को छात्र आजसू के नेतृत्व में अनोखे तरीके से विद्यार्थियों ने को-अॉपरेटिव कॉलेज, […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में गलत तरीके से किताब खरीदारी व इसमें हाइलेवल के लोगों के शामिल होने की बात सामने आने के बाद विश्वविद्यालय का माहौल गर्म हो गया है. सोमवार को छात्र आजसू के नेतृत्व में अनोखे तरीके से विद्यार्थियों ने को-अॉपरेटिव कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज व एलबीएसएम कॉलेज में प्रदर्शन किया.
सभी ने उक्त कॉलेजों में पोस्टर चिपकाया, जिसमें दिशा इंटरप्राइजेज की ओर से वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल पर दबाव बनाकर किताब खरीद का ऑर्डर लेने के मामले की जांच करवाने के साथ ही उक्त एजेंसी के प्रमुख दिनेश शर्मा के तथाकथित बॉस कौन हैं?, उसका नाम सार्वजनिक करने की मांग की गयी. सभी ने कॉलेज परिसर में उक्त मांगों को लेकर नारेबाजी की. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर इस मामले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की भी मांग की गयी.
इससे संबंधित एक ज्ञापन राजभवन को भी फैक्स के जरिये भेजने की बात छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने की. वर्कर्स कॉलेज में संयुक्त सचिव संगीता बनर्जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर रंजन, दीप, गोलू, जया, स्वाति कुमारी, कृष्णा दवाड़ी समेत कई अन्य शामिल थे.
इधर, को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान पूरी कोल्हान कमेटी व प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे. जिसमें इनमें दीपक पांडेय, राकेश दास, कुंदन यादव, प्रदीप राय, राकेश सिंह, पंकज गिरी, दीपक सेठ, ब्रजेश कुमार समेत कई अन्य शामिल थे.
किताब घोटाले की जांच के लिए सड़क पर उतरे छात्र नेता व कार्यकर्ता
घोटाले में कमीशनखोरी की हो जांच : सागर
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ के विवि प्रतिनिधि सागर कुमार अोझा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कॉलेज में भवन निर्माण के साथ ही किताब के मद में छात्र-छात्राअों से पैसे लिये जाते हैं, लेकिन उसमें उच्चपदस्थ लोग कमीशन खा लेते हैं. कॉलेज को भ्रष्टाचार का केंद्र बनाने का आरोप लगाया. इस मामले में विवि प्रशासन ने उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement