मधुबनी : जिले के बाबूबरही में शर्मसार करनेवाली घटना सामने आयी है. यहां एक पति ने ही पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसकी कोख में बेटी है. इसके बाद शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. मामला बाबूबरही थाने के रहिकपुर का है. घटना के संबंध में अंधराठाढ़ी थाने के पलार गांव निवासी मृतका के चाचा राम गणेश यादव ने बाबूबरही थाने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाने को दिये आवेदन के मुताबिक, जिले के बाबूबरही थाने के रहिकपुर गांव के अजय कुमार यादव की पत्नी जानकी देवी गर्भवती थी. जानकी के गर्भ में छह माह का बच्चा पल रहा था. परिजनों ने जानकी देवी के गर्भ में पल रहे भ्रूण की जांच करायी. उसमें कथित तौर पर गर्भ में लड़की होने का पता चला. इसके बाद जानकी देवी पर भ्रूण हत्या करने को लेकर लगातार दबाव दिया जा रहा था. जानकी देवी द्वारा गर्भ नहीं गिराये जाने और विरोध करने पर परिवार के सदस्यों ने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया. घटना के संबंध में मृतका के चाचा राम गणेश यादव ने थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अजय को विदेश जाने के लिए दो लाख रुपये की जरूरत थी. इस बात को लेकर जानकी को मायके से रुपये लाने के लिए लगातार प्रताड़ित भी किया जा रहा था.
बाबूबरही पुलिस ने शनिवार की देर शाम को बीएसएनजे कॉलेज पिपराघाट से पश्चिम सड़क किनारे से जानकी देवी का शव बरामद किया. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.