Advertisement
झारखंड : थानेदार रोकेंगे साइबर क्राइम, मिला ट्रेनिंग, दिया गया ये टास्क
रांची : राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को सिटी एसपी अमन कुमार ने सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की. उन्होंने डेमो के जरिये थानेदारों को साइबर क्राइम रोकने के लिए ट्रेनिंग दी. बताया कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है और रुपये का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, […]
रांची : राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को सिटी एसपी अमन कुमार ने सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की. उन्होंने डेमो के जरिये थानेदारों को साइबर क्राइम रोकने के लिए ट्रेनिंग दी.
बताया कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है और रुपये का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, तब कैसे ट्रांजेक्शन रोक कर रुपये वापस अकाउंट में मंगाये जा सकते हैं. महिला अपराध से संबंधित मामले में थानेदारों को हिदायत दी कि यदि कोई महिला शिकायत लेकर थाना आती है तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करे. पीड़िता को दूसरे थाने में न भेजे.
बाइक चोरी रोकने के लिए योजना बनी : सिटी एसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को रोकने के लिए योजना तैयार की गयी है. क्योंकि हाल के दिनों में ऑक्सीजन पार्क के पास बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. स्थिति को देखते हुए नगर निगम से पत्राचार कर वहां पार्किंग की व्यवस्था की गयी.
तब से बाइक चोरी की घटना रूकी है. इसी योजना के तहत अन्य स्थान जहां से बाइक चोरी होती है, वहां निगम के प्रयास से पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी, ताकि बाइक की सुरक्षा हो सके. श्री कुमार ने बताया कि वर्तमान में रिम्स परिसर और पुरुलिया रोड स्थित एक कॉलेज के बाहर से सबसे अधिक बाइक की चाेरी होती है. वहां के सिक्यूरिटी गार्ड को अलर्ट किया जायेगा. पुलिस भी उनके साथ बाइक चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने में सहयोग करेगी. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने भी अपने क्षेत्र के सभी थानेदारों और डीएसपी के साथ बैठक कर उन्हें डायन- बिसाही के मामले में रोक लगाने के साथ- साथ ओझा पर विशेष निगरानी रखने को कहा है.
वाहन चोरों और लावारिस वाहनों का तैयार होगा डाटा
सिटी एसपी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में वैसे अपराधी जो बाइक चोरी के आरोप में जेल गये हैं उनका डाटा तैयार करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया है. डाटा तैयार होने के बाद पुलिस सभी अपराधियों का सत्यापन करेगी. उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी, ताकि बाइक चोरी की घटना कम हो. इसके साथ ही अपराधियों के सत्यापन के दौरान उनका मोबाइल नंबर नोट किया जायेगा, ताकि उनकी गतिविधियों पर तकनीकी शाखा के सहयोग से भी निगरानी रखी जा सके. लावारिस बाइक के सत्यापन के लिए थानेदारों काे इंजन और चेसिस नंबर का रिकॉर्ड तैयार करने को कहा गया है. क्योंकि रिकॉर्ड होने से वाहन मालिक के सत्यापन में आसानी होगी.
पुलिस पब्लिक के सहयोग से अपराध रुकेगा : सिटी एसपी
रांची : रांची वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में पुलिस पब्लिक संवाद का आयाेजन हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर में किया गया़ मुख्य अतिथि सिटी एसपी अमन कुमार के साथ कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल व हिंदपीढ़ी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार भी शामिल हुए़ सिटी एसपी ने कहा कि बच्चों को अपराध से दूर रखें और हिंदपीढ़ी में छिपे अपराधियों की सूचना पुलिस को दे़ं क्योंकि पुलिस पब्लिक के सहयोग से अपराध को काफी हद तक रोका जा सकता है़
श्री कुमार ने कहा कि सोसाइटी का प्रयास अच्छा है़ हर मुहल्ले के लोग ऐसे कार्यक्रम करें. कार्यक्रम में वार्ड नंबर-25 के पार्षद मो असलम ने भी पुलिस को हर संभव मदद करने की भरोसा जताया़ कार्यक्रम में आफताब आलम, हाजी सलीम साहब, हाजी युनूस, हाजी खलील, मो शमशेर, मो फिरोज, मो शाहजहां, मो परवेज, मो इमरान एवं मो खालिद वसीम सहित सोसाइटी के कई सदस्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement