नीरव मोदी के िखलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है
Advertisement
पीएनबी घोटाले पर बोले केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा – भागे नीरव मोदी भी नहीं बचेंगे
नीरव मोदी के िखलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट कोलकाता : पीएनबी घोटाला के मास्टर माइंड नीरव मोदी भले ही विदेश में जाकर बचने का प्रयास कर रहे हों, लेकिन वह बच नहीं पायेंगे. उनके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है. इस मामले में केंद्र […]
भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट
कोलकाता : पीएनबी घोटाला के मास्टर माइंड नीरव मोदी भले ही विदेश में जाकर बचने का प्रयास कर रहे हों, लेकिन वह बच नहीं पायेंगे. उनके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है. इस मामले में केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट है. हमने जब विजय माल्या को नहीं छोड़ा, तो नीरव क्या चीज हैं.
ये बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने महानगर में आयोजित के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहीं. श्री सिन्हा महानगर में स्वदेशी रिसर्च इंस्टीच्यूट के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां आये हुए थे. महानगर के आशुतोष मेमोरियल हॉल में आयोजित बजट पर चर्चा के बाद जब वह पत्रकारों से बात कर रहे थे,
तभी उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का झाड़ू जब चल रहा है, तो कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पायेगा. उन्होंने कहा कि अभी आप लोग और इंतजार करिये. देखियेगा कि कांग्रेस के शासन में हुई और भी गंदगी सामने आेगी. विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे और कई घोटालेबाज हैं, जिन्हें सामने लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement