14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोको में चेकडैम निर्माण में गड़बड़ी की होगी जांच

धनबाद : बलियापुर अंचल की दोलाबड़ पंचायत के मोको गांव में चेकडैम निर्माण में गड़बड़ी मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी. विभाग के प्रधान सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. प्रभात खबर ने 16 फरवरी को बलियापुर प्रखंड के मोको गांव में […]

धनबाद : बलियापुर अंचल की दोलाबड़ पंचायत के मोको गांव में चेकडैम निर्माण में गड़बड़ी मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी. विभाग के प्रधान सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. प्रभात खबर ने 16 फरवरी को बलियापुर प्रखंड के मोको गांव में चेकडैम निर्माण में हो रही गड़बड़ी को उजागर किया था. यहां विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं कतिपय जन प्रतिनिधियों ने सांठ-गांठ कर निर्माण स्थल को अचानक बदल दिया.

72 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस चेकडैम का शिलान्यास कहीं और हुआ. निर्माण कार्य दूसरी जगह होने लगा. इसकी शिकायत जेवीएम के केंद्रीय महासचिव रमेश कुमार राही ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से की. प्रधान सचिव ने विभाग की सतर्कता शाखा के अधीक्षण अभियंता को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. स्थल पर जांच करने को कहा गया है.

किसके लाभ के लिए बन रहा चेकडैम : जेवीएम महासचिव ने प्रधान सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि विभाग को बताना चाहिए कि इस चेकडैम का लाभ किसे मिलेगा. किसानों को इससे कोई लाभ नहीं होने वाला. उन्होंने सिंदरी विधायक पर भी कई गंभीर आरोप लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें