12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार व झारखंड में कई नयी रेल लाइन पर बनेगी सहमति

लोक लेखा कमेटी आज देवघर में, भरथरी महताब समेत पांच सांसद होंगे शामिल भरथरी महताब, सुभाषचंद्र बहेरिया, पी वेनुगोपाल, निशिकांत दुबे, अनुराग सिंह ठाकुर होंगे शामिल रेलवे के तीन जोन के अधिकारी लेंगे हिस्सा देवघर : संसद की लोक लेखा कमेटी (पीएसी) पहली बार झारखंड आ रही है. रविवार को सुबह 11:30 बजे पांच सदस्यीय […]

लोक लेखा कमेटी आज देवघर में, भरथरी महताब समेत पांच सांसद होंगे शामिल

भरथरी महताब, सुभाषचंद्र बहेरिया, पी वेनुगोपाल, निशिकांत दुबे, अनुराग सिंह ठाकुर होंगे शामिल
रेलवे के तीन जोन के अधिकारी लेंगे हिस्सा
देवघर : संसद की लोक लेखा कमेटी (पीएसी) पहली बार झारखंड आ रही है. रविवार को सुबह 11:30 बजे पांच सदस्यीय कमेटी देवघर पहुंचेगी व एक बजे से सर्किट हाउस में बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता 2017 में लोकसभा में सर्वश्रेष्ठ सांसद भरथरी महताब करेंगे. बैठक में सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, निशिकांत दुबे, पी वेणुगोपाल, सुभाषचंद्र बहेरिया शामिल होंगे. पीएसी की इस बैठक में रेलवे, बिजली व आयकर पर विशेष समीक्षा होगी. रेलवे के तीन जोन कोलकाता, चक्रधरपुर व हजारीबाग से रेलवे के अधिकारियों के साथ बिहार-झारखंड में नयी रेल लाइन बिछाने व रेलवे के मालवाहक मुद्दे पर चर्चा होगी.
साथ ही नयी रेल लाइन पर सहमति भी बन सकती है. केंद्र सरकार से दी जानेवाली राशि से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलनेवाली विद्युतीकरण परियोजना की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन व रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ नयी ग्रिड की स्थापना समेत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तार व ट्रांसफॉर्मर की स्थिति व पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की विस्तृत समीक्षा होगी.
आयकर विभाग की बैठक में डिडक्शन एलाउड टू इनइलिजिबुल एसीसी, वैल्यूशन ऑफ ट्रांसिएंट गुड्स विषय पर वित्त मंत्रालय के सदस्य व प्रधान आयकर आयुक्त (बिहार-झारखंड) के साथ चर्चा होगी. आयकर देनेवाले लोग क्यों आयकर नहीं दे रहे हैं, आयकर कलेक्शन विषय पर विशेष फोकस रहेगा. बैठक में झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व उर्जा सचिव भी भाग लेंगे.
संताल परगना में चार रेल लाइन पर भी चर्चा
बैठक में संताल परगना पर विशेष फोकस रहेगा. गोड्डा के सांसद व कमेटी के सदस्य निशिकांत दुबे ने बताया कि रेलवे की समीक्षा में संताल परगना व उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को चार नयी रेललाइन से जोड़ने पर विचार किया जायेगा. इसमें जसीडीह से कोयरीडीह व चकाई होते हुए कोडरमा, मधुपुर से मारगोमुंडा होते हुए कोडरमा,
गोड्डा से पंजवारा व मधुपुर से सारवां होते हुए देवघर नयी रेल लाइन के प्रस्ताव बनाने पर सहमति मिल सकती है. विद्युत विभाग की समीक्षा में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की स्थापना की प्रगति पर भी रिव्यू की जायेगी. संताल परगना को किस प्रकार उद्योग से जोड़ा जाये व कैसे रोजगार मुहैया करायी जाये, इन सारी बिंदुओं पर गहन चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें