मुंबई/नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी): की नीरव मोदी और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी रहा. एजेंसी ने आज 25 करोड़ रुपये के और हीरे-जेवरात जब्त किए. कुल मिलाकर अब तक 5,674 करोड़ रुपये की जब्ती हो चुकी है. एक बयान में ईडी ने कहा, ‘‘उसने आज नीरव मोदी मामले में देश में विभिन्न इलाकों में 21 स्थानों पर छापेमारी कर 25 करोड़ रुपये बुक मूल्य के हीरे-जेवरात और जब्त किए हैं.
इस तरह अब तक जब्ती का आंकड़ा 5,674 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.” इससे पहले एजेंसी ने कहा था कि उसने जब्त की गई संपत्तियों का मूल्य शोरूम और स्टोर में उनके स्टॉक मूल्य के आधार पर निकाला है. यह कंपनी द्वारा की गई खरीद का भी मूल्य है. ईडी इन संपत्तियों का स्वतंत्र मूल्यांकन करा रहा है. इससे पहले कल प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में नीरव मोदी और उनके कारोबारी भागीदार मेहुल चौकसी को समन किया था. दोनों से 23 फरवरी को ईडी के मुंबई कार्यालय में इस मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. ईडी अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी 15 फरवरी को शुरू हुई थी और यह कल भी जारी रह सकती है। केन्द्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक नीरव मोदी और चोकसी जनवरी में देश छोड़कर निकल गये थे। ये दोनों पीएनबी द्वारा धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज कराने से पहले ही देश से बाहर चले गये थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.