20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुद्र के अंदर ही लगा दिया पोस्टबॉक्स

2नयी सोच लोगों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाये जाते हैं. जापान के निशिम्यूरो जिले में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ऐसा ही अनोखा तरीका अपनाया गया. नेशनल कंटेंट सेल पो स्टबॉक्स, जिसे सुनते ही दिमाग में लाल रंग के एक डिब्बे की तस्वीर उभर आती है, लेकिन यह डिब्बा किसी […]

2नयी सोच

लोगों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाये जाते हैं. जापान के निशिम्यूरो जिले में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ऐसा ही अनोखा तरीका अपनाया गया.
नेशनल कंटेंट सेल
पो स्टबॉक्स, जिसे सुनते ही दिमाग में लाल रंग के एक डिब्बे की तस्वीर उभर आती है, लेकिन यह डिब्बा किसी अनजान स्थान को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में बदल दे, तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है. जाहिर है, इसके लिए किसी को अनोखी पहल करनी थी, सो जापान के निशिम्यूरो जिले में रहनेवाले पूर्व पोस्टमास्टर तोशीहीको मात्सुमोटो आगे आये.
तोशीहीको, अपने गांव को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते थे. लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे लोग आकर्षित होकर वहां आएं और वहां रहें, घूमे-फिरें और समय व्यतीत करें. यह सोचकर कुछ अलग और नया करने के लिए उन्होंने शहर के तटीय इलाके में समुद्र के अंदर एक पोस्टबॉक्स लगा दिया.
साथ ही उन्होंने लोगों को चिट्ठी डालने के लिए प्रेरित भी करना शुरू किया. पानी के अंदर चिट्ठी डालने के लिए अब जरूरत थी एक स्विमिंग सूट की. तोशीहीको ने इसके लिए गांव के लोगों से बात की और लोगों को गांव में पर्यटन बढ़ाने का उद्देश्य समझाया. इसके बाद गांव वाले पूरी तरह से तोशीहीको की मदद करने को तैयार हो गये.
सभी ने आपस में मिलकर दो स्विमिंग सूट खरीदे और तटीय इलाकों पर, जहां सैलानी घूमने आते थे, वहां इसका प्रचार शुरू किया. इसी बीच तोशीहीको ने चिट्ठी को पानी से भींगने से बचाने का तरीका भी ढूंढ निकाला. चिट्ठी वाटरप्रूफ कागज पर रंगीन तेल से लिखी जाने लगी. लोग हर दिन यहां अपनी चिट्ठियां डालने कम, सैर-सपाटे के लिए ज्यादा आने लगे.
गिनीज बुक में दर्ज
दुनिया में अपनी तरह के पहले और एकमात्र पानी के भीतर स्थापित पोस्टबॉक्स 32 फीट (100 मीटर) की गहराई में स्थापित है. यह दुनिया का एकमात्र पोस्टबॉक्स है जो अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. अब तक यहां से 38,000 पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं.
पो स्टबॉक्स, जिसे सुनते ही दिमाग में लाल रंग के एक डिब्बे की तस्वीर उभर आती है, लेकिन यह डिब्बा किसी अनजान स्थान को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में बदल दे, तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है. जाहिर है, इसके लिए किसी को अनोखी पहल करनी थी, सो जापान के निशिम्यूरो जिले में रहनेवाले पूर्व पोस्टमास्टर तोशीहीको मात्सुमोटो आगे आये.
तोशीहीको, अपने गांव को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते थे. लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे लोग आकर्षित होकर वहां आएं और वहां रहें, घूमे-फिरें और समय व्यतीत करें. यह सोचकर कुछ अलग और नया करने के लिए उन्होंने शहर के तटीय इलाके में समुद्र के अंदर एक पोस्टबॉक्स लगा दिया. साथ ही उन्होंने लोगों को चिट्ठी डालने के लिए प्रेरित भी करना शुरू किया. पानी के अंदर चिट्ठी डालने के लिए अब जरूरत थी एक स्विमिंग सूट की.
तोशीहीको ने इसके लिए गांव के लोगों से बात की और लोगों को गांव में पर्यटन बढ़ाने का उद्देश्य समझाया. इसके बाद गांव वाले पूरी तरह से तोशीहीको की मदद करने को तैयार हो गये. सभी ने आपस में मिलकर दो स्विमिंग सूट खरीदे और तटीय इलाकों पर, जहां सैलानी घूमने आते थे, वहां इसका प्रचार शुरू किया. इसी बीच तोशीहीको ने चिट्ठी को पानी से भींगने से बचाने का तरीका भी ढूंढ निकाला. चिट्ठी वाटरप्रूफ कागज पर रंगीन तेल से लिखी जाने लगी. लोग हर दिन यहां अपनी चिट्ठियां डालने कम, सैर-सपाटे के लिए ज्यादा आने लगे.
गिनीज बुक में दर्ज
दुनिया में अपनी तरह के पहले और एकमात्र पानी के भीतर स्थापित पोस्टबॉक्स 32 फीट (100 मीटर) की गहराई में स्थापित है. यह दुनिया का एकमात्र पोस्टबॉक्स है जो अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. अब तक यहां से 38,000 पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें