मुबई : महान गायिका आशा भोसले को यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया. आशा भोसले को यह सम्मान अभिनेत्री रेखा के हाथों दिया गया. लगभग छह दशक से ज्यादा आशा भोसले की यात्रा में उन्होंने यह भी याद किया कि उनकी और यश चोपड़ा की पहली मुलाकात कैसी थी. इस सम्मान समारोह में यश चोपड़ा की पत्नी पाम चोपड़ा, अलका यागिनी, जैकी श्राफ , परिणीति चोपड़ा समेत कई सितारे मौजूद थे.
Advertisement
आशा भोसले को मिला यश चोपड़ा मेमोरियल सम्मान
मुबई : महान गायिका आशा भोसले को यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया. आशा भोसले को यह सम्मान अभिनेत्री रेखा के हाथों दिया गया. लगभग छह दशक से ज्यादा आशा भोसले की यात्रा में उन्होंने यह भी याद किया कि उनकी और यश चोपड़ा की पहली मुलाकात कैसी थी. इस सम्मान समारोह में […]
आशा से पहले यह सम्मान, लता मंगेसकर, शाहरुख खान , अमिताभ बच्चन को मिल चुका है. सम्मान समारोह में अभिनेत्री रेखा ने आशा भोसले को यह सम्मान दिया. आशा और रेखा एक रंग की गोल्डन साड़ी में नजर आयीं. इस समारोह में दोनों के बीच शानदार बॉडिग दिखी.
कई तस्वीरों में दोनों हाथ पकड़ने नजर आयीं. सम्मान देते वक्त रेखा आशा की चरणों में गिरकर उन्हें प्रणाम किया. रेखा ने कहा, इनसे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है. मैं जिससे प्यार करती हूं उससे दूर भागने की कोशिश करती हूं. यहां आज मौका है कि मैं बता सकूं कि लता जी और आशा ताई मेरे लिए दो नहीं एक हैं. आशा ने भी इस सम्मान के लिए शुक्रिया कहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement