समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब लोगों के रोकने के बावजूद भी गुस्सायी महिलाएं हाथों में झाड़ू लेकर पुलिस वालों पर टूट पड़ी. बताया जा रहा है कि इन महिलाओं में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था कि पुलिस वाले शराब माफियाओं से मिलीभगत करके इलाके में शराब की बिक्री करवा रहे हैं. महिलाओं ने अपना गुस्सा पुलिसकर्मियों पर उतारा.
सबसे पहले महिलाओं के झुंड ने सैकड़ों गैलेन महुआ का अवैध शराब अपने बलबूते बराद किया और बिथान हसनपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मामला जब पुलिस के पास पहुंचा, तो सड़क जाम को हटान के लिए मौके पर पुलिस पहुंची. इस दौरान महिलाओं का गुस्सा चरम पर पहुंच गया और उन्होंने वहां पहुंचे पुलिसकर्मी की झाड़ू से पिटायी कर दी.
यह भी पढ़ें-
नालंदा : पिकअप वैन ने पांच को रौंदा, दो की गयी जान, पुलिस पर पथराव