वाशिंगटन : छह भारतीय अमेरिकियों को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिष्ठित ग्रेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया भर के मेघावी स्नातक छात्रों को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए 21 करोड़ अमेरिकी डॉलर की छात्रवृत्ति प्रदान करता है. इसके लिए कुल 35 छात्रों को चुना गया है जिनमें से छह भारतीय मूल के अमेरिकी हैं.
शेष देशों से चुने गए लोगों के नामों की घोषणा अप्रैल में की जाएगी. इन भारतीय अमेरिकियों के नाम हैं…नील दवे, आर्यन मंडल, प्रणय नाडेला, वैतिश वेलाजाहन, काम्या वारागुर और मोनिका कुल्लर. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध भावी हस्तियों का वैश्विक नेटवर्क तैयार करना है. प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति के लिए चुने जाने के बाद दवे ने कहा, ‘‘गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलर चुने जाने पर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.