Advertisement
झारखंड : मधु कोड़ा के करीबी, पुनामिया की दो कंपनी के खिलाफ इडी ने किया पूरक चार्जशीट दाखिल
रांची : इडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी मनोज बाबूलाल पुनमिया की दो कंपनियों के खिलाफ इडी की अोर से पूरक चार्जशीट दाखिल की गयी है. इनमें बालाजी लाइफ स्टाइल रियलटॉर्स प्रा. लि. और बालाजी यूनिवर्सल ट्रेड लिंक्स प्रा.लि. शामिल हैं. ये दोनों कंपनियां मुंबई में […]
रांची : इडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी मनोज बाबूलाल पुनमिया की दो कंपनियों के खिलाफ इडी की अोर से पूरक चार्जशीट दाखिल की गयी है. इनमें बालाजी लाइफ स्टाइल रियलटॉर्स प्रा. लि. और बालाजी यूनिवर्सल ट्रेड लिंक्स प्रा.लि. शामिल हैं. ये दोनों कंपनियां मुंबई में हैं. दोनों ही कंपनियों के निदेशक मनोज पुनमिया हैं. इसमें 138 करोड़ 18 लाख रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप इडी ने लगाया है.
मामले में अदालत ने संज्ञान लेते हुए दोनों कंपनियों के खिलाफ समन जारी किया है. उन्हें 22 फरवरी को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि मधु कोड़ा से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में मनोज पुनमिया आरोपी हैं. इस मामले में वे जमानत पर हैं और ट्रायल फेस कर रहे हैं. पूर्व में दाखिल चार्जशीट में पुनामिया पर 55.69 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement