बालूरघाट : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में गंगारामपुर महकमे का फूलबाड़ी इलाका गुरुवार को सरगर्म रहा. आरोप है कि गंगारामपुर थाना पुलिस दुष्कर्म के एक मामले में शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी. लेकिन बाद में जन दबाव के आगे झुकते हुए थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर फूलबाड़ी के मोहनबाड़ी के मोहनपुर इलाके में घटी है. अनाथ लड़की अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी.
Advertisement
बंगाल : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले युवक गिरफ्तार
बालूरघाट : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में गंगारामपुर महकमे का फूलबाड़ी इलाका गुरुवार को सरगर्म रहा. आरोप है कि गंगारामपुर थाना पुलिस दुष्कर्म के एक मामले में शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी. लेकिन बाद में जन दबाव के आगे झुकते हुए थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज की. पुलिस ने […]
जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर को घर में लड़की के सिवा कोई अन्य सदस्य नहीं था. लड़की घर के पिछवाड़े गाय को पानी पिलाने गयी थी. आरोप है कि उसी समय स्थानीय युवक मोहम्मद आपेल ने लड़की को जबर्दस्ती जंगल की ओर ले गया और वहीं उसने उससे दुष्कर्म किया. इसकी जानकारी मिलते ही परिवार के लोग लड़की को गंगारामपुर महकमा अस्पताल ले गये. लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट के बिना भर्ती करने से मना कर दिया.
उसके बाद उसे गंगारामपुर थाने ले जाया गया. लेकिन वहां भी पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से शुरु में आनाकानी की. पीड़िता के घरवालों का कहना है कि चूंकि आरोपी युवक तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा है इसलिये पुलिस उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करना चाहती थी. उसके बाद ही स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने के सामने नारेबाजी शुरु की. भारी जन दबाव के आगे झुकते हुए पुलिस ने आखिर में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. उसके बाद ही पीड़िता को गंगारामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद आपेल को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता की मामी ने बताया कि घटना के समय वे मैदान में किसी काम से गयीं थीं. उसी समय उनके बेटे ने उन्हें सूचित किया कि उनकी भांजी से दुष्कर्म किया गया है. उन्होंने आरोपी को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की. वहीं, स्थानीय भाजपा नेता मानस सरकार ने बताया कि आज सुबह गांव के लोग उनके पास आये और बताया कि थाना पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. बाद में जन दबाव के सामने झुकते हुए उसने शिकायत दर्ज की. उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि आरोपी युवक तृणमूल का कार्यकर्ता है इसीलिये पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement