बक्सर/डुमरांव : जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के चौक के समीप हथियार बंद अपराधियों ने एक किसान से शुक्रवार की शाम हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. किसान बक्सर से बस पकड़ कर अपने गांव चौगाईं जा रहा था तभी एक बाइक पर दो की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि चौगाईं प्रखंड के शिवपुर के रहनेवाले लोक नाथ महतो बक्सर से अपने रिश्तेदार से एक लाख रुपये कर्ज लेकर बस से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जब बस कोरानसराय बाजार पर रुकी तो पहले से ही रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने बस में घुस कर उनका बैग छीनकर भाग गये. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी लेकर फरार हो गये.
बस में सवार सभी लोग सन्न है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.