जहानाबाद नगर : जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. नामांकन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मी दिन भर इंतजार करते रह गये लेकिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया के चार दिन बाद भी अब तक मात्र एक प्रत्याशी ने पर्चा भरा है.
वह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में. वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टियों के एक भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है. हालांकि राजद ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. वहीं माले व राजपा ने भी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है. एनडीए ने अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. ऐसे में संभावना यह है कि अंतिम दिनों में नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ देखी जा सकती है.