13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन भाइयों को जख्मी कर 15 हजार रुपये लूटे

विरोध करने पर पिस्टल की बट से मार कर बुरी तरह से किया घायल कटोरिया : कटोरिया थाना अंतर्गत करझौंसा-जमदाहा पक्की सड़क मार्ग पर बूटबरिया के जमुनिया मोड़ पर फिर बेखौफ लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. दो बाइक पर सवार चार सशस्त्र लुटेरों ने हथियार का […]

विरोध करने पर पिस्टल की बट से मार कर बुरी तरह से किया घायल

कटोरिया : कटोरिया थाना अंतर्गत करझौंसा-जमदाहा पक्की सड़क मार्ग पर बूटबरिया के जमुनिया मोड़ पर फिर बेखौफ लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. दो बाइक पर सवार चार सशस्त्र लुटेरों ने हथियार का भय दिखा कर बाइक पर सवार तीन मैकेनिक भाइयों से करीब पंद्रह हजार रुपये नकद लूट लिये. लूटपाट का विरोध करने पर पिस्टल की बट के प्रहार से तीनों भाइयों को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. मेढ़ा गांव निवासी टीकाधर कापरी के जख्मी मैकेनिक पुत्र मुकेश कापरी (26वर्ष), पीयूष कापरी (23वर्ष) व दीपक कापरी (30वर्ष) को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इस घटना के संबंध में जख्मी बाइक गैरेज संचालक मुकेश कापरी के बयान पर चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में जख्मी मुकेश कापरी ने बताया है कि करझौंसा चौक पर वह बाइक गैरेज चलाता है. गैरेज बंद कर बुधवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे अपने गांव मेढ़ा लौट रहा था. बूटबरिया के जमुनिया मोड़ पर घात लगाये लुटेरों ने हथियार का भय दिखा कर बाइक रुकवायी.
फिर लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि गत 25 सितंबर 2017 को भी जमुनिया मोड़ के बरगद पेड़ के निकट लुटेरों ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रमोद यादव ग्राम कदरागोड़ा से मारपीट कर 70 हजार रुपये नकद लूट लिया था. हालांकि बाद में गत 9 अक्तूबर को पुलिस ने घटना में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.
की जा रही छापेमारी
बूटबरिया कांड में शामिल लुटेरा गिरोह की पहचान हो चुकी है. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. शीघ्र लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
विनोद कुमार गुप्ता, एसडीपीओ, बेलहर पुलिस अनुमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें