9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटी रकम लेकर स्थगित करा दिया रामायण मंचन

मंत्री की व्यथा l कल्याण मंत्री ने डीडीसी पर बोला हमला, कहा : महादलित के बेटा को मंत्री देख दुखी हैं मधेपुरा : बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री सह सिंहेश्वर विधायक प्रो रमेश ऋषिदेव ने मधेपुरा के डीडीसी पर हमला बोलते हुए साजिश के तहत रामायण मंचन का कार्यक्रम रद्द करा देने […]

मंत्री की व्यथा l कल्याण मंत्री ने डीडीसी पर बोला हमला, कहा : महादलित के बेटा को मंत्री देख दुखी हैं

मधेपुरा : बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री सह सिंहेश्वर विधायक प्रो रमेश ऋषिदेव ने मधेपुरा के डीडीसी पर हमला बोलते हुए साजिश के तहत रामायण मंचन का कार्यक्रम रद्द करा देने का आरोप लगाया है. इस बाबत विस्तृत रूप से खुलासा करते हुए मंत्री ने कहा कि रामायण मंचन के लिए उनके पहल पर डीएम मो सोहैल द्वारा प्रस्ताव भेजा गया. इस बाबत विभागीय मंत्री से वार्ता कर उसे स्वीकृति भी दिलायी गयी. लेकिन ऐन मौके पर डीडीसी ने कलाकारों को राशि नहीं भेजी.
इसका खामियाजा यह हुआ कि न केवल रामायण मंचन का कार्यक्रम रद्द हो गया, बल्कि विभागीय मंत्री ने भी इस प्रकरण पर क्षोभ जताते हुए कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि रामायण मंचन का कार्यक्रम रद्द कराने के लिए डीडीसी ने स्थानीय तौर पर मेले में मनोरंजन कार्यक्रम (थिएटर) चलानेवालों से मोटी रकम ली है.
मोटी रकम लेकर…
रामायण मंचन से स्वस्थ मनोरंजन होता. इससे लोगों को वंचित किया गया है.
पर्यटन मंत्री से की वार्ता, तो उन्होंने भी जताया क्षोभ : कल्याण मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने पर्यटन मंत्री से दूसरी बार वार्ता की, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्री जी रामायण मंचन का कार्यक्रम नहीं हुआ है.
इसलिए वे नहीं जायेंगे. यही कारण है कि महोत्सव के उद्घाटन समारोह में वे भी शरीक नहीं होंगे. कल्याण मंत्री ने सिलसिलेवार तरीके से बताया कि जब उन्होंने डीएम से इस संबंध में बात की, तो डीएम द्वारा बताया गया कि राशि की स्वीकृति देते हुए रामायण मंचन के कलाकारों को भेजने का निर्देश दिया गया था.
लेकिन जब डीडीसी से वार्ता की, तो पता चला कि कलाकारों को राशि नहीं भेजी गयी है. इसलिए वे रामायण मंचन के लिए नहीं आ रहे हैं. कल्याण मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि डीडीसी लगातार साजिश कर रहे हैं. उन्हें कष्ट हो रहा है कि गरीब का बेटा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनकी सरकार में मंत्री बना है. उन्हें पच नहीं रहा है. इसलिए साजिश रच कर कार्यक्रम को रद्द कराया गया है. कल्याण मंत्री ने शुक्रवार को कल्याण विभाग के सिंहेश्वर स्थित स्टॉल में एक बड़ा खुलासा करने के लिए प्रेस वार्ता करने की भी बात कही.
बहुत बड़ी साजिश है, सीएम से मिल कर करेंगे खुलासा
डीडीसी हैं सरकार विरोधी, उनको कष्ट हो रहा है िक सीएम नीतीश के नेतृत्व में महादलित का बेटा मंत्री बन गया है
साजिश की वजह से हुआ है सारा बदलाव, कुछ लोगों को नहीं पच रहा है गरीबों का राज
शुक्रवार को सिंहेश्वर में कल्याण विभाग के स्टॉल में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, होगा इससे भी बड़ा खुलासा
विवाद का रहा असर
बुधवार को दो घंट देरी से हुआ मेले का उदघाटन, वहीं गुरुवार को पूर्व मंत्री ने किया सिंहेश्वर महोत्सव का उद्घाटन
डीडीसी व मंत्री विवाद के कारण दो घंटे देरी से हुआ था मेले का उद्घाटन
मधेपुरा : डीडीसी व मंत्री के विवाद का असर बुधवार को तब खुलकर दिखा जब दो घंटे देरी से मेले का उद्घाटन हो सका. मंत्री को मनाने डीडीसी उनके घर तक गये, लेकिन मंत्री नहीं माने. यही वजह रहा कि निर्धारित समय 11 बजे के बदले एक बजे मेले का उद्घाटन हुआ. वहीं सिंहेश्वर महोत्सव के उद्घाटनकर्ता के रूप में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार व मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव का नाम छपा हुआ था. लेकिन वे दोनों समारोह में नहीं आये. तब जिले के आलमनगर क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने महोत्सव का उद्घाटन किया.
सरकार से लिखित रूप से जवाब मांगने पर जवाब देंगे. सार्वजनिक रूप से इस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है. वे मंत्री का सम्मान करते हैं. इससे अधिक कुछ कहना नहीं चाहते हैं.
मुकेश कुमार, डीडीसी, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें