14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननिहाल में किसने ली बच्ची की जान

सोनारायठाढ़ी. गायब पांच साल की बच्ची का तालाब में मिला शव सोनारायठाढ़ी : थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से सोमवार को गायब हुई मासूम बिष्टी घोष (5) का शव गुरुवार की शाम को गांव से महज पांच सौ गज की दूरी पर स्थित तालाब से बरामद किया गया. एक चरवाहे ने तालाब में तैरती लाश […]

सोनारायठाढ़ी. गायब पांच साल की बच्ची का तालाब में मिला शव

सोनारायठाढ़ी : थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से सोमवार को गायब हुई मासूम बिष्टी घोष (5) का शव गुरुवार की शाम को गांव से महज पांच सौ गज की दूरी पर स्थित तालाब से बरामद किया गया. एक चरवाहे ने तालाब में तैरती लाश देख कर शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे. उसी क्रम में परिजनों ने उसकी पहचान बिष्टी के तौर पर की. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मरियानुस खलको पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे,
ननिहाल में किसने ली…
तब अंधेरा छा गया था. अंधेरे के कारण मृतका के शव का पंचनामा नहीं हो सका तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. शुक्रवार सुबह में पुलिस मृतका की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करायेगी.
मृतका के नीचे का कपड़ा था गायब
ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची के शव पर कमर से नीचे कपड़ा नहीं था. पूर्व में भी ग्रामीणों ने उस तालाब में खोजबीन की थी, उस वक्त पता नहीं चल सका था. परिजनों के मुताबिक, बच्ची पूरी तरह से ऊपर-नीचे कपड़ा पहनी थी. ऐसे में पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है. परिजन व मामाघर वाले बता रहे हैं कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी भी नहीं है. फिर भी घटना कैसे हुआ, परिजन कुछ नहीं समझ पा रहे हैं. बच्ची की मां रुबी घोष, पिता भरत घोष व नाना कपूर यादव का रो-रो कर बुरा हाल है.
सोमवार सुबह में हुई थी गायब
सोमवार की सुबह में बिष्टी अन्य बच्चों के साथ घर के पास गली में खेल रही थी. उसकी मां रुबी नहाने को लेकर बच्ची को बुलाने के लिये गली में आयी. वहां से बच्ची गायब थी. काफी खोज बीन करने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो सोमवार रात को रूबी घोष ने सोनारायठाढ़ी थाना में बच्ची के गुम होने को लेकर लिखित शिकायत दी थी. पिता भरत घोष ने बताया कि बच्ची अपनी मम्मी के साथ दो सप्ताह पहले ही मामा घर आयी थी. बच्ची अपने गांव नान्हू बाजार, वीरभूम, पश्चिम बंगाल के आंगनबाड़ी में पढ़ती थी. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया शंकरी देवी, समाज सेवी त्रिपुरारी यादव, सीताराम यादव समेत दर्जनों लोग बच्ची के मामा घर पहुंचे थे.
वीरभूम जिले के नान्हू बाजार की थी बच्ची
सोनारायठाढ़ी अपने मामा के घर आयी थी
सोमवार की सुबह से बच्ची घर के पास से हुई थी गायब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें