गया : पिछले सोमवार की शाम 72 घंटे के रिमांड पर लिये गये आतंकी अनवर व उसके साथी मोहम्मद शम्मी को सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को सीजेएम के कोर्ट में पेश किया. पुलिस की ओर से आतंकी से दोबारा पूछताछ के लिए तीन दिनों के रिमांड की मांग की गयी, लेकिन
Advertisement
पुलिस को दोबारा नहीं मिला अनवर का रिमांड, कोर्ट ने भेज दिया जेल
गया : पिछले सोमवार की शाम 72 घंटे के रिमांड पर लिये गये आतंकी अनवर व उसके साथी मोहम्मद शम्मी को सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को सीजेएम के कोर्ट में पेश किया. पुलिस की ओर से आतंकी से दोबारा पूछताछ के लिए तीन दिनों के रिमांड की मांग की गयी, लेकिन पुलिस को दोबारा […]
पुलिस को दोबारा नहीं…
कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया.
गौरतलब है कि 10 फरवरी की सुबह करीब आठ बजे जांच एजेंसी व टेक्निकल सेल के अधिकारियों ने मारुफगंज नाला रोड के रहनेवाले मोहम्मद साबिर मिस्त्री के बेटे अनवर हुसैन उर्फ मुन्ना मिस्त्री को आइएमए हॉल के सामने उसकी दुकान से पकड़ा था. इसकी निशानदेही पर मारुफगंज के रहनेवाले सर्फुद्दीन पेंटर के बेटे मोहम्मद शम्मी को पकड़ा. इसके बाद मारुफगंज नाला रोड निवासी मोहम्मद शाद को भी पकड़ा गया. मोहम्मद शम्मी के घर से लोडेड पिस्टल भी बरामद की गयी थी.
इसके बाद मोहम्मद शाद को पीआर बाउंड पर छोड़ दिया गया. इनमें पकड़ाये आतंकी अनवर को देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रहने व मोहम्मद शम्मी को आर्म्स एक्ट के आरोप में रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया व सोमवार की शाम में कोर्ट से आतंकी अनवर व मोहम्मद शम्मी को 72 घंटे के रिमांड पर लिया गया था.
आतंकी ने उगले हैं कई राज
आतंकी अनवर के संबंध जम्मू-कश्मीर, अफगानिस्तान व पाकिस्तान के जिहादी संगठनों से बताये जा रहे हैं. आतंकी अनवर ने इस बात को मीडिया के सामने कबूल भी किया है. इसके साथ ही रिमांड पर लिये गये आतंकी अनवर ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं. सूत्रों के अनुसार, आतंकी अनवर को जम्मू-कश्मीर जाकर अलगाववादी नेता मौलाना वकार से मुलाकात करनी थी. इसके साथ ही आतंकी अनवर का संबंध अहमदाबाद बम ब्लास्ट कांड के आरोपित आतंकी तौसीफ व हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना जाकिर मुसा से भी होने की बात सामने आ रही है. इनके लिए ही गया में आतंकी अनवर स्लीपर सेल तैयार कर रहा था.
यूपी एटीएस व कई जांच एजेंसियां अनवर पर नजर कई महीने से रख रही थीं. पूरी तौर से जांच एजेंसियों के अधिकारी जब संतुष्ट हो गये कि अनवर देश विरोधी गतिविधि में शामिल है, उसके बाद ही टेक्निकल सेल की मदद से उसे धर दबोचा गया. सूत्रों के अनुसार 10 फरवरी को आतंकी का एक और साथी पुलिस दबिश के बाद भागने में सफल रहा है. इसकी तलाश के लिए विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी की गयी है.
आतंकी का मोबाइल भेजा जा रहा फॉरेंसिक जांच में
सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आतंकी से मिली जानकारी की छानबीन पुलिस के स्तर पर की जा रही है. विशेष जानकारी के लिए आतंकी से मिले मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद कुछ और खुलासा हो सकेगा. उन्हाेंने कहा कि दाेनाें के रिमांड की अवधि पूरा हाेने पर काेर्ट के आदेश से उन्हें जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement