अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज
Advertisement
गार्ड की मौत, हंगामा हादसा. ड्यूटी से लौटने के दौरान हुई घटना
अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज जमशेदपुर/आदित्यपुर : आदित्यपुर के दोराबजी ऑटो एजेंसी में प्राइवेट नाइट गार्ड की ड्यूटी करने वाले सुबोध शर्मा की गुरुवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने दावा किया कि सुबोध शर्मा की मौत के दो घंटे बाद तक पीड़ित परिवार को घटना की […]
जमशेदपुर/आदित्यपुर : आदित्यपुर के दोराबजी ऑटो एजेंसी में प्राइवेट नाइट गार्ड की ड्यूटी करने वाले सुबोध शर्मा की गुरुवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने दावा किया कि सुबोध शर्मा की मौत के दो घंटे बाद तक पीड़ित परिवार को घटना की सूचना नहीं दी गयी. शव को एमजीएम लाया गया. दोपहर करीब ग्यारह बजे एमजीएम पहुंची सुबोध की पत्नी पिंकी देवी व बेटे ने अस्पताल में हंगामा किया. परिसर के अंदर स्थित पुलिस चौकी में मदद की गुहार लगायी और कहा कि उनके पति की मौत के कारणों की जांच होनी चाहिए. पीड़ित परिवार की मदद के लिए आदित्यपुर से अस्पताल पहुंचे जन कल्याण केंद्र के अध्यक्ष रंजन सिंह ने बताया कि सुबोध कल रात ड्यूटी के लिए घर से निकले.
सुबह करीब आठ बजे परिवार को जानकारी दी गयी कि एजेंसी से सुबह घर लौटने के दौरान कुछ दूरी पर सुबोध गिरे हुए मिले. सुबह एजेंसी में काम करने वाले लोगों ने उन्हें पहचाना. फिर संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. एजेंसी के लोग सुबोध को लेकर पहले टीएमएच पहुंचे. जहां उन्हें ब्रेन हेम्ब्रेज के कारण मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद सुबोध को लेकर कर्मचारी एमजीएम आये. यहां शव को रखकर परिवार को घटना की सूचना दी गयी. घटना की जांच की मांग :
पीड़ित परिवार के समर्थन में एमजीएम अस्पताल में जमा लोगों ने पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की. सुबोध की पत्नी ने बताया कि हर रात ड्यूटी पर जाने के बाद सुबोध परिवार का हालचाल लेने के लिए फोन करते थे. लेकिन बीती रात कोई फोन नहीं आया. सीधे सुबह घटना की जानकारी मिली.
कंपनी प्रबंधन व एजेंसी ने दिया मुआवजा
जन कल्याण केन्द्र के रंजन सिंह के विरोध को देखते हुए दोराबजी ऑटो व एजेंसी के प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये की मदद दी. वहीं देर शाम को 1.30 लाख रुपये का चेक मृतक की पत्नी पिंकी देवी को कंपनी प्रबंधन ने श्री सिंह के समक्ष प्रदान किया. इस मामले में आरआइटी थाने में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement