14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिवसीय रंगीलो फाल्गुनियो महोत्सव की शुरुआत आज से

मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर से 11 दिवसीय रंगीलो फाल्गुनियो महोत्सव की शुरुआत आज से होगी. इसकी तैयारी में श्याम भक्त गुरुवार को जुटे रहे. लोगों पर होली का उमंग था, तो खांटू जाकर निशान चढ़ाने का उत्साह भी. 11 दिवसीय महोत्सव के प्रत्येक दिन सुबह में श्याम मंदिर से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. महोत्सव […]

मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर से 11 दिवसीय रंगीलो फाल्गुनियो महोत्सव की शुरुआत आज से होगी. इसकी तैयारी में श्याम भक्त गुरुवार को जुटे रहे. लोगों पर होली का उमंग था, तो खांटू जाकर निशान चढ़ाने का उत्साह भी. 11 दिवसीय महोत्सव के प्रत्येक दिन सुबह में श्याम मंदिर से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. महोत्सव के अंतिम दिन श्याम बाबा का शृंगार फूलों, चंदन व केशर से होगा. सभी भक्त एक साथ श्याम बाबा के साथ इत्र की होली खेलेंगे.

मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि पहले दिन मंदिर से प्रभातफेरी निकलेगी. श्याम भक्त भजन गाते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अन्नपूर्णा ढांढ़ण शक्ति मंदिर तक जायेंगे. महोत्सव की तैयारी में राजेंद्र सुरेका, नवीन सरावगी, शंकर केजरीवाल, प्रदीप खंडेलिया, किशन तुलस्यान, सोहन अग्रवाल, पप्पू सिंघानिया, हरिओम गुप्ता, मंटू सुरेका, नवल किशोर सुरेका मुख्य रूप से शामिल हैं.

सूतापट्टी श्याम मंदिर से 11 दिनों तक निकाली जायेगी प्रभातफेरी
गाजे-बाजे के साथ भजन प्रस्तुत करते विभिन्न मंदिर जायेंगे भक्त
तिथिवार कार्यक्रम
16 फरवरी . श्याम मंदिर से सिकंदरपुर अन्नपूर्णा मंदिर
17 फरवरी. श्याम मंदिर से पुरानी बाजार सत्यनारायण मंदिर
18 फरवरी . श्याम मंदिर से हरिसभा चौक स्थित देवी मंदिर
19 फरवरी . श्याम मंदिर से गरीबनाथ मंदिर
20 फरवरी . श्याम मंदिर से अखाड़ाघाट बालाजी हनुमान मंदिर
21 फरवरी . श्याम मंदिर से सिकंदरपुर स्थित राणीसती मंदिर
22 फरवरी . श्याम मंदिर से नकुलवा चौक बंगलामुखी मंदिर
23 फरवरी . श्याम मंदिर से धर्मशाला संतोषी माता मंदिर
24 फरवरी . श्याम मंदिर से गोला रोड दुर्गा स्थान मंदिर
25 फरवरी . बैंक रोड सालासर हनुमान मंदिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें