16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव : पुलिया निर्माण को लेकर बनाए गए गड्ढे में गिरकर मोटरसाइकिल चालक की मौत

बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के बड़कागांव- बादम पथ स्थित चिरैया नदी के पास कृषि फॉर्म के निकट पुलिया निर्माण को लेकर खोदे गए गड्ढे में गिरने से मोटरसाइकिल सवार की मौत बीते रात हो गयी. मृतक बड़कागांव निवासी जीतन महतो का 42 वर्षीय पुत्र डालेशवर महतो के रूप में पहचान की गयी है. मिली […]

बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के बड़कागांव- बादम पथ स्थित चिरैया नदी के पास कृषि फॉर्म के निकट पुलिया निर्माण को लेकर खोदे गए गड्ढे में गिरने से मोटरसाइकिल सवार की मौत बीते रात हो गयी. मृतक बड़कागांव निवासी जीतन महतो का 42 वर्षीय पुत्र डालेशवर महतो के रूप में पहचान की गयी है. मिली जानकारी केअनुसार डालेश्वर महतो 14 फरवरी के देर में रामगढ़ से पूजा कर अपना घर बड़कागांव घर लौट रहा था. इसी बीच बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सहित गड्ढे में जा गिरा. जिससे माथे में गंभीर चोट आई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसे सुबह राहगीरों ने देखा तब लोगों की जानकारी मिलने पर इसकी पहचान की गयी .

4 घंटे रहा सड़क जाम
सडक दुर्घटनाएं व पुलिया निर्माण में अनियमितता बरते जाने के विरुद्ध आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह से ही विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम किया. इस कारण स्कूल कॉलेज आने जाने वाले छात्र – छात्राओं को एवं दर्जनों गांव के लोगों को आने जाने के लिए परेशानी हुई.
पुलिस के पहल पर सड़क जाम हटा
प्रशासन की पहल पर पुलिया बनाने वाले ठेकेदार के साथ समझौता के बाद 4 घंटे बाद जाम हटाया गया. उक्त पुलिया सहित बड़कागांव से उरीमारी तक सड़क का निर्माण बारबरिक कंपनी द्वारा किया जा रहा है. वही सड़क निर्माण एवम पुलिया निर्माण कार्य में नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है. डाईवर्शन भी सही तरीके से नहीं बनाया जा रहा है और ना ही डायवर्सन के समीप योजना संबंधी कोई बोर्ड लगा कर किस तरह की सूचना दी गई है. साथ ही साथ सड़क के दोनों किनारे रुकावट के लिए भी किसी तरह का कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस कारण यहां हर दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण के ठेकेदार को जानकारी दी थी लेकिन ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई .
बीते कई दिनों से गड्ढ़े खोद कर 15 से 20फीट के गहराई में पीसीसी कर छोड़ दिया गया है. राहगीरों के आने जाने के लिए सड़क सुरक्षा संबंधी ठेकेदार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया था इस कारण आए दिन यहां सड़क दुर्घटना घटी थी गत रात में डालेश्वर महतो सीधे गड्ढे में जा गिरा और वहीं उसकी मौत हो गई है .ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार राज्य स्तर का बड़ा पहुंच बताकर लोगों पर अपनी धौस जमाता है आने वाले दिनों में अगर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई, तो कई और लोगों की जान जा सकती है.
इन मांगों पर हुई समझौता
मौत के बाद बड़का गांव थाना में बरबरीक कंपनी के जनरल मैनेजर ए के मिश्रा के समक्ष दोनों पक्षों का समझौता हुआ जिसमें तीन लाख रुपया मृतक की पत्नी के नाम देने की समझौता होने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये हजारीबाग भेज दियातथा बरबरीक कंपनी के ठेकेदार के ऊपर मामला दर्ज करने, सड़क निर्माण में सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने तथा मुआबजे की मांग कर रहे थे. समझौता के बाद जाम हटा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें