21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक रुख से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 167 अंक चढ़ा, रुपया 14 पैसे उछला

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज शुरुआती कारोबार में 167 अंक से अधिक का उछाल देखा गया. डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी ने भी इस रुख का समर्थन किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 167.12 अंक यानी […]

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज शुरुआती कारोबार में 167 अंक से अधिक का उछाल देखा गया. डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी ने भी इस रुख का समर्थन किया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 167.12 अंक यानी 0.48 प्रतिशत चढ़ कर 34,323.07 अंक पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 144.52 अंक गिरा था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 47.45 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़ कर 10.548.35 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान धातु, स्वास्थ्य सेवा और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में व्यापक लिवाली देखी गयी.

अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, डॉ रेड्डीज, टाटा मोटर्स, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी के शेयर 2.17 प्रतिशत तक चढ़े.

वहीं, मुंबई की एक शाखा में 11,400 करोड़ रुपया का घोटाला सामने आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 8.47 प्रतिशत तक गिरे. जबकि पीएनबी धोखाधड़ी मामले में गीतांजलि जेम स्टोन के शामिल होने की खबरें आने के बाद कंपनी के शेयर 19 प्रतिशत गिर गये.

ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से निवेशकों की धारणा में तेजी आयी है. इस दौरान, एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.69 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.45 प्रतिशत ऊपर रहा.

जापान का निक्केई सूचकांक भी शुरुआती कारोबार में 1.33 प्रतिशत चढ़ा. अमेरिका का डाउ जोंस शेयर सूचकांक कल कारोबार की समाप्ति पर 1.03 प्रतिशत ऊपर रहा.

बात करें रुपये की, तो डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे उछलाहै. शेयर बाजारों में उछाल के बीच निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपये में तेजी आयीहै.

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे उछल कर दो हफ्ते के उच्च स्तर 63.95 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने से भी रुपये को समर्थन मिला.

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 63.98 रुपये प्रति डॉलर से 63.93 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा. निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की निरंतर बिकवाली से कल डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूत होकर 64.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस दौरान, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 167.12 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़ कर 34,323.07 अंक पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें