10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे भाई ने दी बहन को मुखाग्नि

मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में बच्चू प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है. शव को पोस्टमार्टम से आने के बाद मृतक कंचन के मामा प्रशांत उर्फ पप्पू ने सिवाइपट्टी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अज्ञात को आरोपित किया गया […]

मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में बच्चू प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है. शव को पोस्टमार्टम से आने के बाद मृतक कंचन के मामा प्रशांत उर्फ पप्पू ने सिवाइपट्टी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अज्ञात को आरोपित किया गया है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि पहले से उसके मां के नंबर पर धमकी भरा फोन आता था. कंचन से बात नहीं कराने पर पूरे परिवार को हत्या की धमकी मिल रही थी. उन्हें शक है कि उन्हीं लोगों के इशारे पर हत्या हुई है. कंचन के मामा ने बताया कि मां की अनुपस्थिति में मोबाइल का इस्तेमाल कंचन भी करती थी. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर घटना की जांच मे जुट गयी है. बुधवार की शाम पोस्टमास्टर्म से शव गांव मे पहुंचते ही कोहराम मच गया.
मां संगीता देवी व दो भाई तथा एक बहन शव से लिपट लिपट कर बिलख रहे थे. छोटे भाई गुड्डू कुमार ने बहन की चिता को मुखाग्नि दी. पिता बच्चू प्रसाद ने गुजरात से गांव आ रहे हैं. कंचन राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोदरिया में दसवीं में पढ़ती थी.
हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
कुढ़नी. नशे की हालत में आशाबाबा स्थान के पास बुधवार को हंगामा कर रहे नशेड़ी को जेल की हवा खानी पड़ी. फकुली ओपी प्रभारी शंभू कुमार नशे में धुत व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पूछताछ में उसकी पहचान बेल्सर ओपी के बीबीपुर निवासी ताराकांत ओझा के रूप में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें