Advertisement
कानूनी दांव पेच में जा सकती है मरीजों की जान, सुधार मांग
हुसैनाबाद : पलामू स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया करायी गयी एंबुलेंस-108 का लाभ लेने में कानूनी दांव पेंच आड़े आ रहा है. इसके कारण चिकित्सकों व मरीजों काफी परेशानी हो रहे हैं. सरकार द्वारा लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करायी गयी है. लेकिन विभागीय दांवपेंच के कारण परेशानी हो रही […]
हुसैनाबाद : पलामू स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया करायी गयी एंबुलेंस-108 का लाभ लेने में कानूनी दांव पेंच आड़े आ रहा है. इसके कारण चिकित्सकों व मरीजों काफी परेशानी हो रहे हैं. सरकार द्वारा लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करायी गयी है.
लेकिन विभागीय दांवपेंच के कारण परेशानी हो रही है. इसी तरह का एक मात्र हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला. बताया जाता है कि जपला के हाजी अब्दुल रहीम की पत्नी हॉर्ट की मरीज है. उनकी अचानक तबीयत खराब हो गयी.
परिजनों ने उसे तत्काल हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया . जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. मरीज को ऑक्सीजन लगा था लेकिन एंबुलेंस चालक इस बात पर अड़ गया कि पहले रांची बात कीजिए तभी हम जा पायेंगे.
जबकि चिकित्सक द्वारा रेफर का कागजात दे दिया गया था. इस तरह की स्थिति से कभी भी गंभीर मरीजों की जान जा सकती है. लोगों में इसमें होने वाली परेशानी हो दूर करने की मांग की है, ताकि सरकार प्रदत्त सुविधाओं का लाभ मरीजों को शीघ्र मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement