रांची : झारखंड के कोडरमा जिले के कांग्रेस अध्यक्ष शंकर यादव की हत्या की जांच के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर एसआइटी गठित कर दी गयी है. सीआइडी और कोडरमा पुलिस एसआइटी को जांच में सहयोग करेगी. मालूम हो कि कल कोडरमा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की कल हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य लोग आक्रोशित हो गये और बुधवार को घंटों रांची-पटना रोड जाम रखा और आश्वासन के बाद ही दोपहर में जाम खत्म हुअा.
इस पूरे मामले में आज मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोडरमा के एसपी से फोन पर बात की और पूरी घटना का ब्यौरा लिया. मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. जिस गांव में घटना घटी है, वहां पुलिस पिकेट भी बना दिया गया है. साथ ही दिवंगत कांग्रेस नेता के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने का प्रबंध किया गया है.
एसआइटी में ये हैं शामिल
डिप्टी एसपी करमपाल उरांव, कोडरमा इंस्पेक्टर केपी यादव, कोडरमा एसआइ सोनी प्रताप, डिप्टी एसपी मनीष कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह आदि.