मुंबई : जानेमाने चिंतक, लेखक और पत्रकार मुजफ्फर हुसैन का लंबी बीमारी के बाद कल निधन हो गया. वह 78 साल के थे. परिवार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि हुसैन ने हीरानंदानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें 30 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया था.
Padma Shri awardee & senior journalist Muzaffar Hussain passed away in Mumbai at the age of 78. pic.twitter.com/bNb9pEm87c
— ANI (@ANI) February 13, 2018
उन्हें आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. हिंदुत्व समर्थक लेखक हुसैन की आरएसएस ने भी प्रशंसा की थी. उन्हें 2002 में पद्मश्री से नवाजा गया था. आरएसएस के कोंकण प्रांत की इकाई के प्रमुख प्रमोद बोपट ने हुसैन के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे.