Advertisement
डीसी राय महिमापत रे का तेवर पहले दिन ही तल्ख, गैरहाजिर कर्मी को शो-कॉज
रांची : पदभार ग्रहण करने के बाद पहले दिन डीसी राय महिमापत रे का तेवर तल्ख दिखा. कार्यालय पहुंचते ही श्री रे ने समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. उनके साथ एनडीसी राजेश कुमार भी थे. उन्होंने ब्लॉक ए व बी के सभी कार्यालयाें को देखा. उन्होंने समाहरणालय के विशेष कार्य पदाधिकारी अशोक कुमार […]
रांची : पदभार ग्रहण करने के बाद पहले दिन डीसी राय महिमापत रे का तेवर तल्ख दिखा. कार्यालय पहुंचते ही श्री रे ने समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. उनके साथ एनडीसी राजेश कुमार भी थे. उन्होंने ब्लॉक ए व बी के सभी कार्यालयाें को देखा. उन्होंने समाहरणालय के विशेष कार्य पदाधिकारी अशोक कुमार को बुलाया और पूछा कि कमरे क्यों बंद हैं? सारे कमरे किन-किन को आवंटित हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. समाहरणालय में गंदगी देख डीसी काफी नाराज दिखे. निरीक्षण के दौरान वे मिड डे मिल के रिपोर्टिंग सेक्शन पहुंचे. वहां देखा कि कोई कर्मचारी नहीं है.
उस वक्त ड्यूटी पर तैनात क्लर्क पुष्पा कुमारी उपाध्याय को शो-कॉज जारी किया गया है. वहीं, उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय व समाहरणालय परिसर को साफ रखें. उन्होंने सीओ शहर अंचल धनंजय कुमार को स्पष्ट तौर पर कहा कि समाहरणालय परिसर साफ-सुथरा रहे, इसकी मॉनिटरिंग करें. उन्होंने एनडीसी राजेश कुमार को निर्देश दिया कि वह एक ऐसी सूची बनायें, जिसमें समाहरणालय में वर्तमान में कार्यरत संख्या व खाली कमरें शामिल रहें. साथ ही डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल काे निर्देश दिया कि समाहरणालय की नियमित गतिविधियां मीडिया तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि 15 दिनों में सभी कार्यालय व्यवस्थित हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement