13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिह्नित होंगे नये ऑटो स्टैंड ट्रैफिक के लिए बनेगा ब्लू प्रिंट

पटना : शहर में नये ऑटाे स्टैंडों का चिह्नित किये जाएंगे, ताकि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा मिल सके. इसके अलावा बीच सड़क पर वाहनों को लगने से लोगों को होने वाली असुविधा जाम की समस्या से भी शहर को मुक्ति दिलाने ब्लूप्रिंट बनाया जा रहा है. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने […]

पटना : शहर में नये ऑटाे स्टैंडों का चिह्नित किये जाएंगे, ताकि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा मिल सके. इसके अलावा बीच सड़क पर वाहनों को लगने से लोगों को होने वाली असुविधा जाम की समस्या से भी शहर को मुक्ति दिलाने ब्लूप्रिंट बनाया जा रहा है. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और सुविधा जनक बनाने का काम किया जाना है. नये ऑटो स्टैंड के लिए जगह को चिह्नित करने के लिए नगर निगम को भी निर्देश दिया जायेगा. इसके अलावा जिला प्रशासन शहर में जान की समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक को भी बेहतर बनाने पर भी काम करेगा. इसके लिए संबंधित विभागों से मिलकर एक नये सिरे से ब्लू प्रिंट योजना बनाने का काम किया जा रहा है. निश्चय योजना के साथ इन पर भी काम किया जायेगा.
ब्लाॅक व हाई स्कूल को दिया गया लक्ष्य
सात निश्चय में जिला प्रशासन बिहार स्टूडेेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है. अब तक जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में 2017 आवेदनों में 1957 आवेदन स्वीकृत किये गये है. योजनाओं को पूरा करने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर हाइस्कूल स्तर पर निर्देश दिया गया है.
लेकिन ओडीएफ में आ गयी है सुस्ती
जिला स्तर पर ओडीएफ घोषित करने में सुस्ती आ गयी है. शौचालय घोटाला में ब्लॉक स्तर पर घोटाला के बाद काम करने का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका है. अब तक कुल चार ब्लॉक क्वाडिनेटर पकड़े जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें