हैदरनगर : महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया व पूजा अर्चना की. इस मौके पर झारखंड बिहार की सीमा सोन नदी स्थित झारखंड के कबरा कलां व बिहार के बांदू गांव के बीचोबीच दशीशानाथ चबूतरा पर मेले का आयोजन किया गया.
काफी दूर होने के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. लोगों ने सोन नदी में स्नान कर सोन नदी स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया व पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर सोन नदी के बीच बालू पर मेले का आयोजन किया गया. मेले में बिहार के रोहतास व झारखंड के पलामू जिले के हजारों लोग पहुंचे. दशीशानाथ मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने सोन देखा व नौका विहार का भी आनंद उठाया. वहीं कोयल व सोन संगम के संगम पंसा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में भी मेले का आयोजन किया गया.
मेला में पहुंचे श्रद्धालु संगम स्थल पर स्नान कर समाजसेवी उपेंद्र सिंह द्वारा बनाये गये भव्य सूर्य मंदिर में भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की. मेले में पंसा गांव के मुखिया अंजु देवी, समाजसेवी अश्विनी सिंह के कार्यकर्ताओं द्वारा शांति व्यवस्था बहाल रखने में सराहनीय योगदान किया. महाशिवरात्रि के मौके पर प्राचीन शिव मंदिर बरेवा के परिसर में भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया. प्राचीन शिव मंदिर बरेवा कमेटी ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा.
हर-हर महादेव से गूंजा शिवालय : बेतला. महाशिवरात्रि के अवसर पर बेतला सहित आसपास के शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की.
जगह-जगह पर स्थित शिवालयों में भक्तों शिवलिंग की पूजा करते देखे गये. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. शाम में कई जगहों पर रुद्राभिषेक व अखंड कीर्तन भी किया गया. हालांकि कई लोगों ने बुधवार को शिवरात्रि को पूजा करने की बात कही है. शिवरात्रि पूजा दो दिन मनाये जाने पर क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है. शिवालय हर-हर महादेव के गुंज से गुंजयमान है. बड़ी संख्या में महिलाएं बरवाडीह पहाड़ी मंदिर पूजा अर्चना गयी.
शिवरात्रि पर लगा मेला : विश्रामपुर. महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.श्रद्धालु अहले सुबह से ही शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. कई जगहों पर शिव चर्चा,अखंड-कीर्तन व जागरण का भी आयोजन किया गया.विश्रामपुर के शिव घाट पर मेले का आयोजन किया गया.मेला में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
मेला के दौरान शिव घाट पर भक्ति जागरण व शिव चर्चा का आयोजन किया गया.मेले व कार्यक्रम की सफलता में थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार,जायंट्स ग्रुप अध्यक्ष संजय पांडेय, रेड रोज के निदेशक राजन पांडेय,राजेंद्र केशरी, गुरु कृपा मेडिकल हॉल के मुन्ना गुप्ता,पुजारी गोपाल पांडेय,संजीत मेहता सहित कई स्थानीय लोगो का सराहनीय योगदान रहा.