12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की हालत नाजुक, संविधान बदलने का हो रहा प्रयास : तेजस्वी

नीतीश कुमार कुर्सी के खातिर भूल गये संघ मुक्त भारत बनाने का संकल्प अररिया : संविधान बचाओ न्याय यात्रा में अररिया पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को नेताजी स्टेडियम में अपने भाषण में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री पर जम कर प्रहार किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की हालत […]

नीतीश कुमार कुर्सी के खातिर भूल गये संघ मुक्त भारत बनाने का संकल्प

अररिया : संविधान बचाओ न्याय यात्रा में अररिया पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को नेताजी स्टेडियम में अपने भाषण में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री पर जम कर प्रहार किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की हालत नाजुक है. संविधान बदलने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे देश में नफरत का जहर घोला जा रहा है. राजस्थान में एक अल्पसंख्यक की जला कर हत्या कर दी गयी. वीडियो वायरल हुआ. यूपी में झंडा फहराने पर दंगा हो गया. उन्होंने कहा कि विरोध करनेवालों को दबाया जा रहा है. सेकुलर ताकतों को गोलबंद करने की मुहिम में लगे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल में डाल दिया गया. परिवार के तमाम सदस्यों पर मुकदमा किया जा रहा है. उन्होंने ओजपूर्ण लहजे में कहा कि इतने के
देश की हालत…
बावजूद न तो लालू प्रसाद डरनेवाले हैं और न ही तेजस्वी. मिट जाना पसंद होगा, लेकिन संविधान बदलने का प्रयास करनेवाले भाजपा-आरएसएस नीत केंद्र सरकार का विरोध करते रहेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि कहां गया बिहार को विशेष राज्य देने की मांग. कहां गया संघ मुक्त भारत बनाने का संकल्प. कुर्सी पाने की खातिर वे जनता से मिले मैनडेट को अपमानित करते हुए भाजपा की गोद में जा बैठे. सृजन घोटाला के भय से भाजपा से हाथ मिला लिया.
दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा है. अपराध चरम पर है. क्या यही है सुशासन. उन्होंने सीमांचल गांधी तसलीमउद्दीन के निधन से आये खालीपन पर बोलते हुए कहा कि आनेवाले उपचुनाव में उनके अधूरे ख्वाब को पूरा करने को राजद प्रत्याशी को जिता कर भेजने का आह्वान किया. अपरोक्ष तौर पर उन्होंने सरफराज आलम को संभावित प्रत्याशी बताते हुए कहा कि उनके अधूरे ख्वाब को पूरा करने में आपका आशीर्वाद व समर्थन चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें