19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पांच वाहन टकराये, 12 लोग हुए घायल

घायलों में कुछ की हालत गंभीर इलाज के लिए सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कुहासे की वजह से दुर्घटना का अनुमान सिलीगुड़ी : एक भयावह सड़क दुर्घटना में 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं, जिसमें से सात की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इन सभी को इलाज के लिए उत्तर […]

घायलों में कुछ की हालत गंभीर

इलाज के लिए सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती
कुहासे की वजह से दुर्घटना का अनुमान
सिलीगुड़ी : एक भयावह सड़क दुर्घटना में 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं, जिसमें से सात की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इन सभी को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन चालक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मंगलवार तड़के यह सड़क दुर्घटना सिलीगुड़ी महकमा के अधीन विधाननगर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर घटी है. सूचना मिलते ही विधान नगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने सभी घायलों को निकाला और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घने कुहासे की वजह से दुर्घटना होने की संभावना है. एक-पर-एक पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई है. इसी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि पहले एक ट्रक पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया. ट्रक सड़क के किनारे उलट गया. हालांकि इसके ड्राइवर और खलासी को कोई चोट नहीं लगी. गाड़ी उलटने के बाद दोनों नीचे उतर आये. दोनों कुछ करते इससे पहले एक पिकअप वैन सड़क किनारे उलटे ट्रक से टकरा गई. उसके बाद एक-पर-एक और तीन गाड़ियां ट्रक एवं पिकअप वैन से टकरायी. इस तरह से कुछ पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई है.
गनीमत यह रही कि इस भयावह दुर्घटना के बाद भी किसी की मौत नहीं हुई है. इस दुर्घटना की वजह से करीब एक घंटे से अधिक समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. बाद में पुलिस ने यातायात को सामान्य किया. पुलिस ने पांचों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया है कि कुहासे की वजह से ही यह दुर्घटना हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें