13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : कीमती पेड़ काट लाखों के गबन का आरोप

अस्पताल अधिकारियों पर मामला दायर करने की तैयारी मालदा : रेलवे अधिकारियों पर मालदा रेलवे अस्पताल के पुराने कीमती पेड़ काटकर लाखों रुपये का गबन करने का आरोप लगा है. दिवंगत कांग्रेस नेता एबी गनीखान चौधरी ने रेलमंत्री रहने के दौरान रेलवे अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए अस्पताल के चारों ओर कीमती पेड़ लगवाये थे. […]

अस्पताल अधिकारियों पर मामला दायर करने की तैयारी

मालदा : रेलवे अधिकारियों पर मालदा रेलवे अस्पताल के पुराने कीमती पेड़ काटकर लाखों रुपये का गबन करने का आरोप लगा है. दिवंगत कांग्रेस नेता एबी गनीखान चौधरी ने रेलमंत्री रहने के दौरान रेलवे अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए अस्पताल के चारों ओर कीमती पेड़ लगवाये थे. आरोप है कि रेलवे विभाग के अधिकारियों ने इसी अस्पताल परिसर से 70 से 75 पेड़ों को कटवा डाला है. इसके लिए न तो रेलवे कमेटी में चर्चा की गयी और न ही वन विभाग से अनुमति ली गयी.
मालदा रेल कमेटी सदस्य तथा इंगलिशबाजार नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद नरेन्द्र नाथ तिवारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों के इस मनमाने रवैये पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने इस कार्य को पूरी तरह गैरकानूनी बताया है. उन्होंने कहा कि सरकारी व वन विभाग की अनुमति के बिना ही पेड़ों को काटा गया है.
तृणमूल कांग्रेस संचालित इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन निहार रंजन घोष ने इसका विरोध करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. हालांकि इस संबंध में रेलवे विभाग के आइआरडी अधिकारी उदय चौधरी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने पेड़ काटने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि रेलवे अस्पताल के अधीक्षक के मौखिक निर्देश पर काम हुआ है.
जानकारी मिली है कि मालदा टाउन स्टेशन एवं रेल अस्पताल संलग्न इलाके के साल, सागवन, चंदन, यूकेलिप्टस सहित विभिन्न प्रकार के पुराने पेड़ों को रेलवे ने काटा है. लाखों रुपये के पेड़ काटे गये हैं. लकड़ी बेचकर सारे पैसे अधिकारियों ने खुद ही डकार लिये. इस आरोप पर मालदा डिविजन के रेलवे अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें