एलइडी बल्ब लगाने के लिए शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ली रुचि
Advertisement
शहर में लगेंगे एलइडी बल्ब विकसित होगा इंफ्रास्ट्रक्चर
एलइडी बल्ब लगाने के लिए शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ली रुचि बेतिया : नगर परिषदीय शहर में प्रत्येक विद्युत पोल पर एलइडी बल्ब लगाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसके मद्देनजर नप सभापति गरिमा सिकारिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान कार्य एजेंसी के इंजीनियर सूर्यकांत के साथ एलईडी बल्ब […]
बेतिया : नगर परिषदीय शहर में प्रत्येक विद्युत पोल पर एलइडी बल्ब लगाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसके मद्देनजर नप सभापति गरिमा सिकारिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान कार्य एजेंसी के इंजीनियर सूर्यकांत के साथ एलईडी बल्ब लगाने के लिए कार्य के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान कार्य एजेंसी के इंजीनियर ने बताया कि पहले चरण में एलईडी बल्ब लगाने के लिए शहरी क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जायेगा.
इसके बाद सीमेंट व लकड़ी के प्रत्येक विद्युत पोल पर एलइडी बल्ब लगाने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इंजीनियर सूर्यकांत ने बताया कि वार्ड जमादारों की ओर से नप से वार्डवार मांगी गयी रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन किया जायेगा और इसके बाद एलइडी बल्ब लगाने का कार्य 39 वार्डों में शुरू किया जायेगा. इंजीनियर ने बताया कि इसके लिए एजेंसी ने सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बल्बों की रखरखाव की व्यवस्था एक ही पावर प्वाइंट से करने की व्यवस्था है. इसके मद्देनजर शहर के बीचोबीच पावर प्वाइंट स्थापित होगा.
दुरुस्त होगी पहले लगी खराब स्ट्रीट लाइट
नगर परिषद क्षेत्र में पूर्व से करीब 600 स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. कार्य एजेंसी से करार हुआ है कि एलइडी बल्ब लगाने के दौरान ही पूर्व में लगाये गये स्ट्रीट लाइटों में जहां-जहां पर खराब होने की शिकायतें मिली हैं. उन तमाम खराब स्ट्रीट लाइटों को एजेंसी ही दुरुस्त करेगी. ताकि इसके लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं करनी पड़े. इससे लोगों को सुविधा होगी.
एक ही पावर प्वाइंट से रोशन होगा शहर
नप क्षेत्र के विभिन्न विद्युत पोलों पर लगाये जाने वाले एलइडी बल्बों का सात वर्ष तक रख-रखाव व देखरेख का जिम्मा भी कार्य एजेंसी को दी गयी है. ऐसे में कार्य एजेंसी इन सभी एलइडी बल्बों को इस तरह से क्रमबद्ध करेगी कि उनको एक ही पावर प्वाइंट से जोड़ा जा सके और दिन के समय इनको एक ही पावर प्वाइंट से स्विच ऑफ किया जाय और रात्रि में एक ही जगह से पूरे शहर को रौशन किया जा सके. इसके लिए पावर प्वाइंट स्थल की तलाश शुरू कर दी गयी है.
रिपोर्ट का क्रॉस सर्वे करेगी एजेंसी
कार्य एजेंसी की मांग पर नगर परिषद के वार्डवार सर्वे रिपोर्ट वार्ड जमादारों की ओर से सौंप दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार शहरी क्षेत्र में सीमेंट व लौह के विद्युत पोलों की की संख्या करीब 7500 से अधिक होगी. साथ ही इन पोलों की उंचाई और सड़क की चौड़ाई का विवरण भी रिपोर्ट में शामिल है. ऐसे में कार्य एजेंसी की ओर से वार्ड जमादारों की ओर से सौंपी गयी रिपोर्ट का क्रॉस सर्वे किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement