Advertisement
टी-20 सीरीज 18 फरवरी से, जानिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में किसे दिया गया विश्राम और किसे सौंपा गया टीम का कमान
पोर्ट एलिजाबेथ : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भारत के खिलाफ 18 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जेपी डुमिनी को कप्तान बनाया. डुमिनी टीम के नियमित कप्तान फॉफ डुप्लेसी की जगह टीम की बागडोर संभालेंगे. डुप्लेसी मौजूदा वनडे सीरीज के डरबन में हुए पहले मैचमें चोटिल हो गये […]
पोर्ट एलिजाबेथ : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भारत के खिलाफ 18 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जेपी डुमिनी को कप्तान बनाया. डुमिनी टीम के नियमित कप्तान फॉफ डुप्लेसी की जगह टीम की बागडोर संभालेंगे.
डुप्लेसी मौजूदा वनडे सीरीज के डरबन में हुए पहले मैचमें चोटिल हो गये थे. कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्क्रम और अनुभवी बल्लेबाज हाशिम मला को टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है.
बल्लेबाज क्रिश्चियन जोंकर को टीम में जगह दी गयी है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और तेज गेंदबाज जूनियर डाला को पहली बार टी-20 टीम में चुना गया है. इमरान ताहिर को टीम से बाहर रखा गया है, जिस पर मुख्य चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि उन्हें विश्राम दिया गया है, ताकि बायें हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी और आरोन फांगिसो को ज्यादा मौके मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement