आरोपित डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू
Advertisement
कालाबाजारी का चावल जब्त
आरोपित डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू मंझौल : पीडीएस के चावल को कालाबाजारी करने के आरोप में मंगलवार की भोर पबड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा चावल लदे गाड़ी को धर दबोचा गया.इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनुमंडलाधिकारी दुर्गेश कुमार को दी.उक्त सूचना पर अनुमंडलाधिकारी द्वारा एमओ सह अंचलाधिकारी अनिल कुमार पंजियार, एडीएसओ […]
मंझौल : पीडीएस के चावल को कालाबाजारी करने के आरोप में मंगलवार की भोर पबड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा चावल लदे गाड़ी को धर दबोचा गया.इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनुमंडलाधिकारी दुर्गेश कुमार को दी.उक्त सूचना पर अनुमंडलाधिकारी द्वारा एमओ सह अंचलाधिकारी अनिल कुमार पंजियार, एडीएसओ नागेश्वर प्रसाद, मंझौल ओपीध्यक्ष मनीष कुमार सिंह मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन की.एमओ ने बताया कि पबड़ा गांव निवासी डीलर हरेराम साह पीडीएस की चावल कालाबाजारी कर रहे थे. उक्त डीलर 38 बोरी चावल कालाबाजारी करने के लिए सुबह के लगभग तीन बजे चावल को गाड़ी पर लोडिंग करवा रहे थे.
तभी आसपास के ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी. ग्रामीण बिंदेश्वरी साह, ब्रजकिशोर चौधरी, मो सईद, भाकपा शाखा मंत्री बबलू सिंह सहित अन्य ने बताया कि चार बजे सुबह डीलर के घर से चावल लदे पीकअप वैन जैसे ही बाहर निकला. ग्रामीणों द्वारा रोक लिया गया.तत्काल सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी गयी. जिस पर अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चावल लदे गाड़ी को जब्त कर लिया गया. लोगों ने बताया कि आरोपित डीलर के द्वारा दो-दो माह का खाद्यान्न गबन कर लिया गया है.
वहीं एमओ के अनुसार अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर आरोपित डीलर के गोदाम को सील कर जब्त की गयी 38 बोरी चावल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसी गांव के दूसरे डीलर अरुण सिंह के यहां रखा गया है.जबकि आरोपित डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement