20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूल में छात्रों से छुआछूत पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

मामला प्रखंड के पपौर दलित टोला स्थित नया प्राथमिक स्कूल का पचरुखी : जिस छुआछूत के खिलाफ महात्मा गांधी ने आवाज उठायी थी, वहीं आज आजादी के सात दशक बाद भी देखने को मिल रहा है. वह भी एक सरकारी स्कूल में. मामला प्रखंड क्षेत्र स्थित पपौर दलित टोला स्थित नया प्राथमिक स्कूल का है. […]

मामला प्रखंड के पपौर दलित टोला स्थित नया प्राथमिक स्कूल का

पचरुखी : जिस छुआछूत के खिलाफ महात्मा गांधी ने आवाज उठायी थी, वहीं आज आजादी के सात दशक बाद भी देखने को मिल रहा है. वह भी एक सरकारी स्कूल में. मामला प्रखंड क्षेत्र स्थित पपौर दलित टोला स्थित नया प्राथमिक स्कूल का है. यहां के कुछ शिक्षकों द्वारा दलित छात्रों से छुआछूत करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर ग्रामीणों सहित कुछ जनप्रतिनिधियों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध भी जताया. ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ शिक्षकों द्वारा दलित छात्रों से छुआछूत व भेदभाव किया जाता है.
विद्यालय की छात्रा प्रीटी कुमारी, विभा कुमारी, गुड़िया, सूचित, नीतीश, राहुल समेत दर्जनों छात्रों ने बताया कि विद्यालय में कुछ शिक्षकों द्वारा छुआछूत किया जाता है. जिला पार्षद जयकरन महतो, पचरुखी उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्र, भाकपा माले नेत्री कुंती यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पहुंच इसका विरोध जताया.
ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षकों का यह रवैया करीब छह माह से चलता आ रहा है. वहीं वार्ड सदस्य राजमती देवी ने बताया कि विद्यालय में तमाम तरह की अनियमितताएं हैं. मिड डे मील में उन्होंने एचएम पर धांधली करने का आरोप लगाया. छात्रों की संख्या बढ़ाकर दिखाई जाती है और सरकारी राशि का ज्यादा उठाव किया जाता है.
वहीं ग्रामीण राजेंद्र राम, मदुसूदन राम, रामप्रीत राम, संजय राम, सुनीता कुंवर समेत दर्जनों लोगों ने छात्रों का खाता खोलने के नाम पर बड़कागांव स्थित ग्रामीण बैंक के एक सीएसपी संचालक को बुलाकर प्रति छात्र 100 रुपये की वसूली करायी गयी. वहीं दूसरी ओर एचएम प्रदीप तिवारी ने छुआछूत जैसे बातों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा स्कूल को राजनीतिक अड्डा बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूल में इस तरह की कोई बात नहीं है. इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुर्यप्रकाश ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी.
क्या कहते हैं डीईओ
मामले की जानकारी मीडिया से हुई है. जांच रिपोर्ट बीइओ से मांगी जायेगी. सत्य पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. यह गंभीर मामला है.
चंद्रशेखर राय,डीइओ, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें