28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाॅन्ड यील्ड बढ़ने से बैंकों को उठाना पड़ सकता है 30,500 करोड़ रुपये का नुकसान

मुंबई : इंडिया रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट के जरिये आगाह किया है कि बाॅन्ड पर यील्ड (निवेश-फल) में लगातार वृद्धि से बैंकों को करारा झटका लग सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बाॅन्ड की बाजार कीमतों में गिरावट से चालू वित्त वर्ष में बैंकों की बैलेंस-शीट 30,500 करोड़ रुपये का प्रतिकलू प्रभाव पड़ […]

मुंबई : इंडिया रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट के जरिये आगाह किया है कि बाॅन्ड पर यील्ड (निवेश-फल) में लगातार वृद्धि से बैंकों को करारा झटका लग सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बाॅन्ड की बाजार कीमतों में गिरावट से चालू वित्त वर्ष में बैंकों की बैलेंस-शीट 30,500 करोड़ रुपये का प्रतिकलू प्रभाव पड़ सकता है. इसमें सबसे अधिक भार सार्वजनिक बैंकों पर पड़ने का अनुमान लगाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः क्‍या है बॉन्ड यील्‍ड? जिसकी वजह से दुनियाभर के शेयर बाजार हुए धराशायी

रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गयी है कि सार्वजनिक बैंकों का घाटा मौजूदा वित्त वर्ष में बना रहेगा. बैंकों ने सामूहिक रूप से वित्त वर्ष 2017 में बाॅन्डों की खरीद बिक्री के कारोबार से ही 59,800 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

एजेंसी के अनुसार, 10 वर्षीय मानक रिटर्न जनवरी में बढ़कर 7.60 फीसदी हो गया, जो जुलाई 2017 में 6.50 फीसदी था. इस तरह इसमें 1.10 फीसदी की बढोतरी हुई. एजेंसी का कहना है कि विशेषकर बीते छह हफ्तों में बाॅन्ड यील्ड में आयी जोरदार तेजी से बैंकों का नुकसान होगा.

रेटिंग एजेंसी अनुसार, इससे मार्च तिमाही में बैंकों को प्रतिभूति खरीद फरोख्त की आमदनी में अच्छा खासा नुकसान हो सकता है. इसके छींटे अगले वित्त वर्ष के लाभ पर भी पड़ सकते हैं. एजेंसी का मानना है कि आस्तियों पर प्रतिफल 0.30 फीसदी रहने से वित्त वर्ष 2018 में बैंकों की लाभप्रदाता पर 30,500 करोड़ रुपये असर होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें