9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपारण के बरहरवा लखन सेन गांव से 12 मार्च को शुरू होगी ‘गांधी सद्भावना यात्रा’

पटना : चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 12 मार्च से साउथ एशियन नेटवर्क फॉर सोशल एंड एग्रीकल्चर डेवलपमेंट (संसद) सहित कई गैरसरकारी संस्थाओं के सहयोग से ‘गांधी सद्भावना यात्रा’ का आयोजन किया गया है. इस पदयात्रा का शुभांरभ 12 मार्च को चंपारण के बरहरवा लखन सेन गांव से होगा, जो कि 28 […]

पटना : चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 12 मार्च से साउथ एशियन नेटवर्क फॉर सोशल एंड एग्रीकल्चर डेवलपमेंट (संसद) सहित कई गैरसरकारी संस्थाओं के सहयोग से ‘गांधी सद्भावना यात्रा’ का आयोजन किया गया है. इस पदयात्रा का शुभांरभ 12 मार्च को चंपारण के बरहरवा लखन सेन गांव से होगा, जो कि 28 मार्च को दिल्ली के राजघाट पर समाप्त होगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए संसद के सेक्रेटरी जेनरल अनिल सिंह ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य महात्मा गांधी के विचारों को बढ़ावा देना है ताकि अहिंसा, सहिष्णुता, शांति, सद्भाव और भाईचारे का प्रसार समाज और देश में हो. इस यात्रा के जरिये किसानों के मुद्दे को प्रकाश में लाया जायेगा और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. कॉर्पोरेट लालच के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सत्याग्रह की गांधीवादी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस पदयात्रा से जुड़े सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी (बिहार) के ज्वाइंट डायरेक्टर बालेंदुशेखर मंगलमूर्ति ने बताया कि 12 मार्च को पदयात्रा की शुरुआत होगी. यह पदयात्रा बिहार, उत्तर प्रदेश से होती हुई 28 मार्च को दिल्ली पहुंचेगी. पदयात्रा के दौरान आम लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा. लोगों को पदयात्रा से जुड़ी तमाम जानकारी देने के लिए एक फेसबुक पेज ‘ Padyatra: 100 years of Champaran Satyagrah/पदयात्रा चंपारण सत्याग्रह’ भी बनाया गया है. यहां जाकर लोग पदयात्रा से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पदयात्रा में सहयोग देने के इच्छुक लोग पेज पर जाकर दान भी कर सकते हैं. इस पदयात्रा से विभिन्न गैरसरकारी संस्थाओं के प्रबुद्ध लोग जुड़े हैं, जिनमें ‘वादा ना तोड़ो’ अभियान के प्रमोद कुमार सिंह, पीवी राजगोपालाचारी, ‘जलपुरूष’ राजेंद्र सिंह और देवेंद्र शर्मा जैसे लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें