Advertisement
बिहार : ट्रक ने तीन परीक्षार्थियों को कुचला, एक की मौत
इंटर परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे थे घर दूसरा परीक्षार्थी पटना रेफर, तीसरा सदर अस्पताल में भर्ती बिहारशरीफ (नालंदा) : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा पिचासा मोड़ के पास सोमवार की देर शाम इंटर की परीक्षा देकर एक बाइक से लौट रहे तीन परीक्षार्थियों को ट्रक ने कुचल दिया, जिनसे एक की मौत […]
इंटर परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे थे घर
दूसरा परीक्षार्थी पटना रेफर, तीसरा सदर अस्पताल में भर्ती
बिहारशरीफ (नालंदा) : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा पिचासा मोड़ के पास सोमवार की देर शाम इंटर की परीक्षा देकर एक बाइक से लौट रहे तीन परीक्षार्थियों को ट्रक ने कुचल दिया, जिनसे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरे परीक्षार्थी को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया, जबकि तीसरे परीक्षार्थी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सभी परीक्षार्थी स्थानीय मकनपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र से इंटर की दूसरी पाली की परीक्षा देने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. तीनों परीक्षार्थी रहुई थाने के सुपासंग गांव के हैं.
मृत परीक्षार्थी की पहचान सुपासंग गांव निवासी मिथुन कुमार के रूप में हुई है. वहीं, दो अन्य घायल परीक्षार्थी गुड्डु कुमार व शशि रंजन हैं. शशि रंजन खतरे से बाहर है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भागन बिगहा ओपी पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी परीक्षार्थियों को सदर अस्पताल पहुंचाया. ओपी प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ट्रक को बरामद कर लिया गया है. घटना के तुरंत बाद ही सदर अस्पताल में परिजनों का कोहराम मच गया है. इमरजेंसी वार्ड समेत अस्पताल परिसर में अफरातफरी मची थी.
बस व बाइक की टक्कर में युवक की गयी जान
भागलपुर : जगदीशपुर थाने के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक हरिशंकर सिंह की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी. बाइक सवार युवक 10 मीटर दूर जा गिरा, जहां सिर में चोट लग जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. यह घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है.
परिजनों ने बताया कि सोमवार को वह भागलपुर स्थित अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला था. मृतक के बड़े भाई उमाशंकर सिंह ने बताया कि हरिशंकर की शादी तीन साल पूर्व कहलगांव निवासी बबली देवी से हुई थी. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि हरिशंकर घर पर रह कर किसानी करता था और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था.
कभी-कभार वह भागलपुर में रहनेवाले अपने बहनोई डॉ अशोक सिंह के क्लिनिक में भी सहयोग करता था. विगत दिनों बंधन बैंक की भर्ती परीक्षा को उसने उत्तीर्ण कर लिया था, जहां सेल्स डिपार्टमेंट में उसकी नौकरी लग गयी थी. 17 फरवरी को उसे ट्रेनिंग लेने के लिए कोलकाता जाना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement