19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के एटीएम हुए नो-कैश, बैंकों में लग रही लंबी कतार, पिछले एक हफ्ते से परेशान हैं शहरवासी

500 रुपये के नोट की कमी, एटीएम से नहीं निकल रहे 2000 के नोट जमशेदपुर : शहर में एक बार फिर कैश की कमी हो गयी है. सोमवार को कैश के लिए लोग इधर-इधर परेशान होकर भटकते रहे. अधिकांश एटीएम के सामने ‘नो कैश’ का बोर्ड टंगा था. लोगों की मानें, तो पिछले एक सप्ताह […]

500 रुपये के नोट की कमी, एटीएम से नहीं निकल रहे 2000 के नोट
जमशेदपुर : शहर में एक बार फिर कैश की कमी हो गयी है. सोमवार को कैश के लिए लोग इधर-इधर परेशान होकर भटकते रहे. अधिकांश एटीएम के सामने ‘नो कैश’ का बोर्ड टंगा था.
लोगों की मानें, तो पिछले एक सप्ताह से ऐसी स्थिति बनी हुई है. बैंकों में 500 के नये नोट की सप्लाइ नहीं हो पा रही है. शहर के प्रमुख बैंकों (स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, एसबीआइ, यूबीआइ, यूनियन बैंक, एचडीएफसी) के एटीएम खाली पड़े हैं.
बैंक की शाखाओं में भी डिमांड के अनुरूप नकदी नहीं मिल पा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से करीब छह माह से दो हजार रुपये के नोट की सप्लाइ न के बराबर हुई है और 2000 रुपये के नोट को एटीएम में नहीं डालने की सलाह दी गयी है. 500 रुपये के नोटों की भी कमी है. सिर्फ सौ और दो सौ रुपये के नोट ही एटीएम में रहते हैं, जो कुछ ही समय में खत्म हो जा रहे हैं.
हर दिन Rs 30 करोड़ निकलते है एटीएम से. शहर में 250 एटीएम हैं, इनमें अकेले स्टेट बैंक के 125 से अधिक एटीएम हैं, जिसमें करीब हर दिन 15 करोड़ रुपये की खपत होती है. सभी एटीएम मिला कर हर दिन 30 करोड़ की निकासी होती है. ऐसे में कैश का संकट परेशानी बन गया है.
बैंकों में कैश निकालने के लिए लग रही भीड़. एटीएम की कमी के कारण बैंकों के काउंटर में कैश लेने के लिए ग्राहकों की लाइन लग रही है.
एक एटीएम में लोड होता है 20 लाख, 500 व 2000 के नोट नहीं
एक एटीएम में करीब 20 लाख रुपये के नोट लोड होते है. इसमें 10 लाख के 500 के नोट, 200 के आठ लाख और सौ रुपये के दो लाख नोट है होते हैं. फिलहाल 500 व 2000 के नोट नहीं हैं. ऐसे में ऐसे में सौ और दो सौ के ही नोट लोड हो रहे हैं. यानी एक एटीएम में 10 लाख रुपये ही लोड हो रहे हैं जो कुछ ही समय में खत्म हो जा रहे हैं.
स्टेट बैंक के एजीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि करेंसी की कमी है. नागरिकों को कैशलेस की ओर बढ़ना चाहिए ताकि एटीएम का इस्तेमाल कम करना पड़े. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा.
आशुतोष कुमार, एजीएम, एसबीआइ
बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम गौतम सिंह ने बताया कि कैश की स्थिति ठीक है. इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. परेशानी इसी वजह से है. वैसे हम लोग स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
गौतम िसंह, एजीएम, बीओआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें