Advertisement
बम डिस्पोजल दस्ता व स्निफर डॉग सुरक्षा में निकलेगी शिव बरात
सादे लिबास में पुलिस-फोर्स लगाये गये ड्यूटी में देवघर : शिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर सहित शिव बरात निकलने वाले रूट में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए मंदिर से बीएड कॉलेज होकर बरमसिया चौक के आगे कुमुदनी घोष रोड तक बेरिकेटिंग करायी गयी है. एसपी […]
सादे लिबास में पुलिस-फोर्स लगाये गये ड्यूटी में
देवघर : शिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर सहित शिव बरात निकलने वाले रूट में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए मंदिर से बीएड कॉलेज होकर बरमसिया चौक के आगे कुमुदनी घोष रोड तक बेरिकेटिंग करायी गयी है. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि व्यवस्था रेगुलेट करने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी, पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. वहीं शिव बारात में भी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. शिवरात्रि के अवसर पर करीब तीन लाख की भीड़ हो सकती है.
इसका ध्यान रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में पदाधिकारी समेत कुल 2600 पुलिस फोर्स लगाये गये हैं. आतंकी गतिविधि से निबटने के लिए इंस्पेक्टर आरएम ठाकुर के नेतृत्व में एक एटीएस टीम को मंदिर के आसपास ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके अलावा दो बम डिस्पोजल दस्ता, एक स्निफर डॉग, क्यूआरटी व बाइक दस्ते में भी पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. बाइक दस्ता मेला क्षेत्र में घूम-घूम कर निगरानी करेगी. भीड़भाड़ वाले इलाके में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे. आइबी से सूचना संकलन करायी जा रही है. इसके अलावा जो भी इनपुट मिलेंगे, उस अनुरूप आगे की कार्रवाई होगी.
प्रमुख बातें
बाहर से आने वाले वाहनों को भुरभुरा मोड़ के आसपास करायी जायेगी पार्किंग
यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पदाधिकारी समेत 250 पुलिसकर्मियों की लगायी गयी ड्यूटी
मंदिर इलाके में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पूरी तरह रहेगी नो-इंट्री
शिव बरात के दिन दोपहर दो बजे से ही शहर में रहेगी नो-इंट्री
शिव बरात रूट में बाइक परिचालन पर भी रहेगा प्रतिबंध
भीड़ पर वीडियो कैमरे से भी रखी जायेगी निगरानी
शिव बरात रूट में 15 जर्जर बिल्डिंग चिह्नित कर भवन मालिक को नोटिस
सुरक्षा के लिए होटल, लॉज व धर्मशालाओं में की गयी चेकिंग
शिवरात्रि ड्यूटी पर पहुंचे दूसरे जिले से पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग
पेयजल के लिए बरात रूट सहित कुल 16 स्थानों पर लगाये जा रहे पानी के टैंकर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement