लंदन : ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मार्कल ने 19 मई को होने वाली अपनी शादी का कुछ और ब्यौरा साझा करते हुए आज बताया कि शादी की रस्में होने के बाद वह फिजा में बिखरी रूमानियत का मजा लेने के लिए विंडसर शहर में बग्घी की सवारी करेंगे. प्रिंस हैरी (33) ने पिछले साल नवंबर में अपनी गर्लफ्रेंड अमेरिकी अभिनेत्री के साथ सगाई की घोषणा की थी और तब से इन दोनो की इस बहुचर्चित शादी की तैयारियां चल रही हैं.
Advertisement
प्रिंस हैरी, मेघन मार्कल की शादी में क्या होगा खास
लंदन : ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मार्कल ने 19 मई को होने वाली अपनी शादी का कुछ और ब्यौरा साझा करते हुए आज बताया कि शादी की रस्में होने के बाद वह फिजा में बिखरी रूमानियत का मजा लेने के लिए विंडसर शहर में बग्घी की सवारी करेंगे. प्रिंस हैरी (33) […]
इसे इस साल का राज परिवार का एक बड़ा उत्सव माना जा रहा है. यह जोड़ा विंडसर कासेल के सेंट जार्ज गिरजाघर में शादी की घोषणा कर चुका है. केंसिग्टन महल ने अब पुष्टि की है कि केंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी शादी की रस्में पूरी करवाएंगे. गिरिजाघर में विंडसर के डीन करीब 800 मेहमानों की मौजूदगी में शाही जोड़े की वेडिंग सर्विस की अगुवाई करेंगे. महल के प्रवक्ता ने कहा,प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल उन्हें सगाई की घोषणा के बाद से मिली शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं.
उन्हें आशा है कि उस दिन सभी के साथ वे शादी की खुशी बांट पायेंगे. शादी के दिन नवविवाहित दंपति को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय नयी राजसी पदवी देंगी और वे कासेल हिल, हाई स्ट्रीट, शीट स्ट्रीट ,किंग्स रोड, अल्बर्ट रोड, लोंग वाक से बग्गी में गुजरेंगे. उम्मीद है कि उनके हजारों शुभेच्छु उनके स्वागत में एवं नवदंपति की एक झलक पाने के लिए उन सड़कों के दोनो ओर खड़े रहेंगे, जहां से शाही दंपति की सवारी गुजरेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement