हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भाजपा नेताओं यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा पार्टी की आलोचना किये जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उनके बयानों से कोई सहमत नहीं है. ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि हर किसी को सरकार को सुझाव देने का हक है, लेकिन पार्टी के भीतर ही ऐसा किया जाना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने ‘पीटीआई’ से कहा, पार्टी में रहते हुए इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है. यह निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है और कोई भी इससे सहमत नहीं है. यहां एक कार्यक्रम में आये यादव से जब दोनों नेताओं के समय-समय पर केंद्र सरकार और पार्टी की आलोचना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इसकी निंदा करता हूं, बाजार में बयान नहीं दिये जाने चाहिए और पार्टी मंच से बाहर मुद्दे नहीं उठाये जाने चाहिए.