श्रीनगर : श्रीनगर के कर्ण नगर इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. ये आत्मघाती आतंकवादी सीआरपीएफ के कैंप पर हमला करने के इरादे से आये थे. कर्ण नगर इलाके में स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर आज सुबह आतंकवादी हमले का प्रयास विफल किये जाने के बाद से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
ये भी पढ़ें… सुंजवान आर्मी कैंप पर हमला : सूबेदार मदन लाल ने निहत्थे ही आतंकवादियों से ली टक्कर
अधिकारियों ने बताया कि शहर के बीचोंबीच इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘शिविर के संतरी ने सुबह करीब साढ़े चार बजे दो संदिग्ध लोगों को पीठ पर बैग लटकाये और हाथों में हथियार लिये हुए देखा. उसने दोनों को ललकारा और उनपर गोलियां चलायीं.’
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी वहां से भागे और पास ही में निर्माणाधीन एक मकान में छिप गये. सीआरपीएफ ने इस भवन को घेर लिया है. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दो आतंकवादी हैं. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. सीआरपीएफ ने और सैनिकों को मौके पर भेजा है ताकि आतंकवादी वहां से फरार ना हो सकें.
ये भी पढ़ें… सीआरपीएफ और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, संतरी की फायरिंग के बाद भागे थे आतंकी
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जम्मू के सुंजवां इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया था जिसमें पांच सैनिकों सहित कुल छह लोग मारे गये थे. दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भी लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तानी सेना की ओर से आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए गोलीबारी की जा रही है.