नयी दिल्ली : भाजपा के नेता रमेश सक्सेना ने दावा किया है कि अगर हर में एक घंटे रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ किया जाये, तो प्राकृतिक आपदा को टाला सकता है. उन्होंने देश के नौजवानों से अपील करते हुए कहा है कि इसलिए देश के युवा साथियों से निवेदन है कि प्रतिदिन एक घंटा और पांच दिनों तक हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Mera ye dava hai ki agar har gaon me ek ghante Hanuman Chalisa ka pratidin aap logon ne paath kar liya to is prakritik aapda se nipta jaa sakta hai. Isiliye punah yuva saathiyon se nivedan hai ki pratidin 1 ghanta, 5 dinon tak, Hanuman Chalisa ka paath karein: Ramesh Saxena, BJP pic.twitter.com/uoXIE5kOqa
— ANI (@ANI) February 12, 2018
माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर पर ट्वीट करते हुए भाजपा के नेता सक्सेना ने वैज्ञानिक अनुमानों का हवाला देते हुए कहा है कि वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले चार-पांच दिनों तक प्राकृतिक प्रकोप रहेगा. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने बताा है कि ओले भी पड़ेंगे और बारिश भी होगी. उन्होंने देश के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाइयों से निवेदन है कि प्रतिदिन एक घंटा हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Vaigyanikon ne bataya hai ki agle 4-5 din tak prakritik prakop rahega, oley bhi aayenge aur baarish bhi hogi. Is aapda se bachne ke liye ek matra upaay hai Hanuman Chalisa. Sabhi kisaan bhaiyon se nivedan hai ki pratidin 1 ghanta Hanuman Chalisa ka path karein: Ramesh Saxena, BJP pic.twitter.com/vX9gzToR6r
— ANI (@ANI) February 12, 2018
बता दें कि देश में हुनमान चालीसा के पाठ से प्राकृतिक आपदा को टाले जाने का दावा करने की बात कोई नयी नहीं है. इसके पहले संघ के एक नेता ने यह दावा किया था कि अगर मंत्रों का उच्चारण किया जाये, तो चीन के साथ होने वाले युद्ध को टाला जा सकता है.