वेलेंटाइन वीक चल रहा है. आज हग डे है और कपल गले लगाकर एकदूसरे से प्यार का इजहार कर रहे हैं. वेलेंटाइन वीक में सोशल मीडिया पर कपल्स एकदूसरे को अलग-अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का और एक लड़की इशारों-इशारों में एकदूसरे को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियों को बेहद पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो मलयामल फिल्म ओरू अदार लव (Oru Adaar Love) का है. जानें कौन है ये लड़की…
दरअसल, ये मलयाली फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर है. इस वीडियों में वे आंखों ही आंखों में रोमांस करती नजर आ रही हैं. फिल्म में मनिक्य मलाराया पूवी नाम से गाना है, जिसमें यह सीन दिखाया गया है. इस वीडियो में स्कूल रोमांस को दिखाया गया है. यह गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. प्रिया प्रकाश वारियर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
https://twitter.com/Bing_Junior/status/962643174635089920?ref_src=twsrc%5Etfw
प्रिया केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं. उन्हें डांस और ट्रेवलिंग पसंद है. प्रिया की यह पहली फिल्म है जिसमें वे एक स्कूल स्टूडेंट के किरदार में हैं. इसमें टीनएज में पनपे प्रेम की कहानी बताई गई है. प्रिया सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वे बीकॉम फर्स्ट र्इयर की स्टूडेंट हैं साथ ही एक अच्छी डांसर भी हैं.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. इस क्यूट वीडियो के लोग फैन हो गये हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘मैं इस सीन को पूरे दिन देख सकता हूं.’
एक और यूजर ने लिखा- ‘एक्ट्रेस के आंखों के एक्सप्रेशन काफी अच्छे हैं और सोशल मीडिया पर जादू किया हुआ है.’